फाइनेंस कंपनी के निदेशक हिरासत में
सासाराम (नगर) : सूचना के आधार पर पुलिस माउंट वीजन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के निदेशक इरशाद अली (बारुण, औरंगाबाद) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने निदेशक को हिरासत में लिये जाने की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पक्षकारों की मौजूदगी में पूछताछ जारी […]
सासाराम (नगर) : सूचना के आधार पर पुलिस माउंट वीजन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के निदेशक इरशाद अली (बारुण, औरंगाबाद) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने निदेशक को हिरासत में लिये जाने की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पक्षकारों की मौजूदगी में पूछताछ जारी है.
इस संबंध में अब तक किसी द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक शशिभूषण कुमार (पटेल नगर, बिक्रमगंज) ने निदेशक पर आरोप लगाया है कि 2011-12 में अभिकर्ता के माध्यम से 35-40 लाख रुपये जमा कराया था. जो अब देने में आना कानी कर रहे हैं. उन्हें शनिवार को पकड़ कर नगर थाना के पुलिस के हवाले किया गया.