श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में रमजान के पवित्र महीने में भी आतंकी बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार सुबह घाटी के बांदीपुरा के पनर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में एक सेना का जवान भी शहीद हो गया है. फिलहाल इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. इलाके में छिपे आतंकियों की तलाश की जा रही है.
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान की गोलीबारी में एक असिस्टेंट कमांडेंट सहित बीएसएफ के चार सुरक्षा कर्मी शहीद हो गये थे, जबकि पांच सुरक्षा कर्मी घायल हो गये थे. शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों में असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर रजनीश, एएसआई रामनिवास और कांस्टेबल हंसराज शामिल हैं.
यहां चर्चा कर दें कि हाल के दिनों में घाटी में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर और आतंकी हमले की घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है.
#Visuals Jammu & Kashmir: One army personnel dead and two terrorists killed during an ongoing operation in Bandipora's Panar forest area. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/cYByGzFn6X
— ANI (@ANI) June 14, 2018
पुलवामा में सीआरपीएफ दल पर आतंकवादियों का हमला
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने गुरुवार को सीआरपीएफ के एक दल पर हमला किया. पुलिस ने बताया कि हमले में किसी की जान नहीं गयी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंवादियों ने दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के गांगू में सीआरपीएफ दल पर हमला कर दिया और गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.