जयपुर : राजस्थान से 20 साल की फ्रेंच युवती का गायब होना राजस्थान पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. पुलिस युवती की तलाश कर रही है और इसके लिए पूरे राज्य में पुलिस को अलर्ट किया गया है. 20 वर्षीय फ्रांसीसी लड़की गेल चौटो 30 मई को पुष्कर पहुंची थी और वहां होटल होली का चौक में ठहरी थी. वह वहां से एक जून को जयपुर के लिए निकली और उसके बाद से ही गायब है. उसके गायब होने पर भारत में फ्रांस के एंबेसेडर एलेक्जेंडर जिगलर ने ट्वीट किया है.
Ms Gaëlle CHOUTEAU, 20 years, 5’3”, has been missing since 1st June 2018. When last in touch, she was leaving Pushkar to go to Jaipur. If you have any information about her, please write to us at: admin-francais․new-delhi-amba@diplomatie.gouv.fr pic.twitter.com/jJGYZcfYcd
— French Embassy in India 🇫🇷🇪🇺 (@FranceinIndia) June 13, 2018
ट्विटर में उन्होंने कहा है कि 20 साल उम्र व पांच फीट तीन ईंच ऊंची गेल एक जूून 2018 से लापता है. वह अंतिम बार पुष्कर से जयपुर के लिए रवाना होने के दौरान संपर्क में थी. राजदूत ने लोगों से अपील की है कि आपको उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो उस से अवगत करायें.
Dear @FranceinIndia ~ we note this with concern. Please be informed that we've alerted district @AjmerPolice about the matter & it is making all efforts to locate Ms Gaelle Chouteau at the earliest.
Investigations are on. We appreciate your patience. https://t.co/6qrBZbkLjU
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) June 14, 2018
राजस्थान पुलिस मामले की जांच कर रही है. राजस्थान पुलिस ने राजदूत के ट्वीट पर रिप्लाई भी किया और कहा कि वह मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है और गेल को खोजने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
पुलिस ने मामले की पड़ताल में पाया है कि बीते एक पखवाड़े से न तो उनके मोबाइल फोन का उपयोग हुआ है और न ही एटीएम कार्ड का. बताया जाता है कि फ्रेंच युवती पुष्कर में अपना होटल छोड़ने के समय बताया था कि वह दो सप्ताह में यहां वापस आएंगी. वे अकेले यात्रा करना पसंद करती हैं. यह भी बताया जा रहा है कि होटल छोड़ने के समय वे अलवर के निकट तपूकाड़ा नामक एक जगह के बारे में जानकारी हासिल कर रही थीं.