केजरीवाल का पत्र पीएम मोदी के नाम, लिखा- हमारी हाथ जोड़कर अपील है IAS की हड़ताल खत्म करावाएं
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में चल रही राजनीतिक लड़ाई के बीच पीएम मोदी को पत्र लिखा है. दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की कथित हड़ताल को लेकर उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखा और अपील की कि दिल्ली के आईएएस अफसरों पर सीधे […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में चल रही राजनीतिक लड़ाई के बीच पीएम मोदी को पत्र लिखा है. दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की कथित हड़ताल को लेकर उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखा और अपील की कि दिल्ली के आईएएस अफसरों पर सीधे केंद्र सरकार और एलजी का नियंत्रण है, इसलिए आपसे निवेदन है कि इस हड़ताल को खत्म करवाएं.
यहां चर्चा कर दें कि आईएएस अधिकारियों की कथित हड़ताल को लेकर गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी केजरीवाल अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ उपराज्यपाल दफ्तर में धरने पर डटे हुए हैं. बुधवार से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी भूख हड़ताल शुरू कर दी है. केजरीवाल के दूसरे मंत्री सत्येंद्र जैन मंगलवार से ही भूख हड़ताल पर हैं.
आइए जानते हैं कि केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी में क्या लिखा है…
आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
पिछले तीन महीनों से दिल्ली के आईएएस अफ़सर हड़ताल पर हैं. उन्होंने मंत्रियों की सभी बैठकों में आना बंद कर दिया है. आईएएस अफ़सरों की हड़ताल की वजह से दिल्ली के कई काम प्रभावित हो रहे हैं. दिल्ली के आईएएस अफ़सरों पर सीधे सीधे उपराज्यपाल और केंद्र सरकार का नियंत्रण है. इनका ट्रांसफर, सस्पेंशन, इत्यादि सब कुछ केंद्र सरकार और उपराज्यपाल के हाथ में है. दिल्ली सरकार के हाथ में कुछ नहीं है. इसीलिए दिल्ली सरकार इनकी हड़ताल ख़त्म कराने के लिए कुछ नहीं कर पा रही.
भारत के इतिहास में आईएएस अफसरों की ये पहली हड़ताल है। वह भी तीन महीनों के ऊपर हो गया. ऐसा क्या हो गया की आईएएस अफसर इतनी लंबी हड़ताल पर हैं. अगर ये अधिकारी दिल्ली सरकार के अधीन होते तो इनकी हड़ताल 24 घंटों में खत्म हो गयी होती. इनपर सारा नियंत्रण उपराज्यपाल और केंद्र सरकार का है, और बार-बार गुहार करने के बावजूद उपराज्यपाल साहब इनकी हड़ताल खत्म नहीं करवा रहे. इसीलिए, अब लोगों ने कहना शुरू कर दिया है की ये हड़ताल केंद्र सरकार और उपराज्यपाल मिलकर करवा रहे हैं.
इस हड़ताल की वजह से दिल्ली के कई काम प्रभावित हो रहे हैं जैसे-
1. बारिशों के पहले नालों की सफाई होनी है पर अफसर मीटिंग में नहीं आ रहे। इस वजह से काम प्रभावित हो रहा है.
2. डेंगू और चिकनगुनिया का मौसम आने वाला है। उसकी तैयारी मीटिंग में कोई अधिकारी नहीं आ रहा। दिल्ली के लोगों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा.
3. गर्मी की छुटियों में सारे स्कूलों की रंगाई-पुताई का काम होता है। इस बार IAS अफसरों की हड़ताल की वजह से ये काम अभी तक शुरू भी नहीं हुआ.
4. इनकी हड़ताल की वजह से नए मोहल्ला और पॉली क्लीनिक बनने का काम बिलकुल बंद हो गया है.
5. दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज की आखिरी किश्त जानी है. इनकी हड़ताल की वजह से वह भी रुकी हुई है. कोर्ट के आदेश पर मैं ब्रिज का मुआयना करने गया. मुआयने पर सभी IAS अफसरों ने आने से साफ मना कर दिया.
6. इनकी हड़ताल की वजह से कच्ची कॉलोनियों में चल रहे गली-नाली के सारे काम या तो ठप हो गए हैं और या धीमे हो गए हैं.
7. दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। पहले हर 15 दिनों में प्रदूषण की समीक्षा एवं प्लानिंग बैठक होती थी. आईएएस अफसरों की हड़ताल की वजह से पिछले 3 महीनों से ये मीटिंग नहीं हो पायी.
इस तरह के ढेरों काम इनकी हड़ताल की वजह से प्रभावित हो रहे हैं. यह हड़ताल आप या उपराज्यपाल साहिब ही खत्म करवा सकते हो. चूंकि उपराज्यपाल साहिब इस हड़ताल को खत्म नहीं करवा रहे, दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोग आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं कि तुरंत इनकी हड़ताल को खत्म करवाएं ताकि दिल्ली के काम फिर से शुरू हो सकें.
सादर,
"Delhi facing unprecedented situation, Request you to get IAS officers to end strike"- CM @ArvindKejriwal to PM @narendramodi#DelhiWithKejriwal pic.twitter.com/RMzw9Cjmgt
— AAP (@AamAadmiParty) June 14, 2018