अजब-गजब: संतराम जो गरमी में ओढ़ते हैं कंबल, जाड़े में खाते हैं आइसक्रीम

महेंद्रगढ़ , हरियाणा : महेंद्रगढ़ से एक ऐसी खबर आयी है, जो ना सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि लोगों को आश्चर्य में भी डाल रही हैं. दरअसल यहां के एक सज्जन हैं संतराम, उनका कहना है कि वे जाड़े के मौसम में गरमी महसूस करते हैं और गरमी के मौसम में जाड़ा. वे गरमी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 12:06 PM

महेंद्रगढ़ , हरियाणा : महेंद्रगढ़ से एक ऐसी खबर आयी है, जो ना सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि लोगों को आश्चर्य में भी डाल रही हैं. दरअसल यहां के एक सज्जन हैं संतराम, उनका कहना है कि वे जाड़े के मौसम में गरमी महसूस करते हैं और गरमी के मौसम में जाड़ा. वे गरमी में कंबल का प्रयोग करते हैं जबकि जाड़े में मजे से आइसक्रीम खाते हैं.

संतराम के गांव देवरौली के लोगों का कहना है कि वे बचपन से ऐसा ही करते आ रहे हैं और इसमें कोई नयी बात नहीं है. संतराम की जो तसवीर आती है, उसमें वे जून के महीने में आग तापते दिख रहे हैं, और कंबल भी ओढ़ रखा है.

Next Article

Exit mobile version