उत्तराखंड में महसूस किये गये भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0
देहरादून : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज सुबह 6 बजे भूकंप का हल्का झटका हसूस किया गया, जिससे लोग काफी दहशत में आ गये, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई. हालांकि इससे जान- माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आयी है. भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी जिले में 10 किलोमीटर की गहराई पर […]
देहरादून : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज सुबह 6 बजे भूकंप का हल्का झटका हसूस किया गया, जिससे लोग काफी दहशत में आ गये, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई. हालांकि इससे जान- माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आयी है. भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी जिले में 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
इससे पहले भी 12 फरवरी को उत्तरकाशी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये थे. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई थी.
मौसम विभाग ने भारी बारिश के अलर्ट जारी किये
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 14 और 15 जून को भारी बारिश हो सकती है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. खास तौर से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी है. इस दौरान 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी चेतावनी जारी की गयी है, ऐसे में शासन और प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.