VIDEO : 72 साल की उम्र में टाइपिंग करके पैसे कमाती हैं यह ‘सुपरवुमन’

सीहोर: इनदिनों इंटरनेट पर एक 72 साल की एक बुजुर्ग महिला ट्रेंड कर रही है जिसका नाम लक्ष्मी बाई है. यह महिला मध्यप्रदेश के सीहोर की है जो सिहोर ड्रिस्ट्रिक्टर कलेक्टर ऑफिस में बतौर टाइपिस्ट काम करती हैं और अपने कमाए पैसे से जीवन यापन करती हैं. लक्ष्मी कहतीं हैं कि मैं लोन चुकता करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 8:47 AM

सीहोर: इनदिनों इंटरनेट पर एक 72 साल की एक बुजुर्ग महिला ट्रेंड कर रही है जिसका नाम लक्ष्मी बाई है. यह महिला मध्यप्रदेश के सीहोर की है जो सिहोर ड्रिस्ट्रिक्टर कलेक्टर ऑफिस में बतौर टाइपिस्ट काम करती हैं और अपने कमाए पैसे से जीवन यापन करती हैं. लक्ष्मी कहतीं हैं कि मैं लोन चुकता करने के लिए यह काम कर रही हूं जो मैंने बेटी के एक्सीटेंड के वक्त लिया था. मैं किसी से पैसे मांग नहीं सकती…मैंने यह जॉब सिहोर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और एसडीएम भावना वालिम्बे से प्राप्त की है. मैं खुश हूं की मेरा वीडियो क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया. मुझे लोन चुकता करने के लिए मदद की जरूरत थी.

आपको बता दें कि बुजुर्ग महिला पिछले कई सालों से यही काम कर रही हैं लेकिन मंगलवार को जब पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया तो उसके बाद वो सुर्खियों में आ गयीं. सहवाग ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मेरे लिए ये एक सुपरवूमन हैं. ये एमपी के सिहोर में रहती हैं. देश के युवा इनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं. न सिर्फ इनकी टाइपिंग स्पीड बल्कि ये हमें संदेश देती हैं कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है और काम करने के लिए उम्र बाधा नहीं बनती है. प्रणाम!"

सहवाग के वीडियो शेयर करते ही ये तेजी से वायरल हो गया.

Next Article

Exit mobile version