दलित बच्चों की पिटाई का वीडियो राहुल ने किया ट्वीट, RSS/BJP की जहरीली राजनीति का विरोध जरूरी
मुंबई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ट्वीट करके महाराष्ट्र में हुई एक घटना पर दुख जताया है और इसके जरिये भाजपा और संघ पर हमला किया है. राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है-महाराष्ट्र के इन दलित बच्चों का अपराध सिर्फ इतना था कि ये एक ‘सवर्ण’ कुएं में नहा रहे […]
मुंबई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ट्वीट करके महाराष्ट्र में हुई एक घटना पर दुख जताया है और इसके जरिये भाजपा और संघ पर हमला किया है. राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है-महाराष्ट्र के इन दलित बच्चों का अपराध सिर्फ इतना था कि ये एक ‘सवर्ण’ कुएं में नहा रहे थे.RSS/BJP की मनुवाद की नफरत की जहरीली राजनीति के खिलाफ हमने अगर आवाज़ नहीं उठाई तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा.
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1007519009158332416?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक किसान के कुएं पर नहाने को लेकर पिछड़ी जाति के दो किशोरों की कथित रूप से पिटाई की गयी और उन्हें पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया गया. पुलिस ने आज बताया कि नाबालिग किशोरों की दो लोगों ने परेड करायी , जिनमें से एक कुएं का मालिक था. पुलिस ने घटना के सिलसिले में ईश्वर जोशी और प्रह्लाद लोहार को गिरफ्तार किया है. किशोरों की कथित पिटाई और उनकी निर्वस्त्र परेड का वीडियो 10 जून को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि दोनों किशोरों की उम्र 15-16 साल है. दोनों लड़के 10 जून को दोपहर तीन बजे जोशी के कुएं पर नहाने गए थे,