19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत थी सामने फिर भी बेबाकी से जवाब दे रहा था औरंगजेब, देखें VIDEO

पुलवामा: जम्मू के पुलवामा से गुरुवार को आतंकियों ने राष्ट्रीय रायफल्स के जवान औरंगजेब को अगवा कर हत्या कर दी थी. औरंगजेब को आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था. उनका शव पुलवामा के गुस्सू गांव से बरामद हुआ था. शहीद जवान औरंगजेब का एक वीडियो सोशल मीडिया बेहद तेजी से वायरल हो रहा […]

पुलवामा: जम्मू के पुलवामा से गुरुवार को आतंकियों ने राष्ट्रीय रायफल्स के जवान औरंगजेब को अगवा कर हत्या कर दी थी. औरंगजेब को आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था. उनका शव पुलवामा के गुस्सू गांव से बरामद हुआ था. शहीद जवान औरंगजेब का एक वीडियो सोशल मीडिया बेहद तेजी से वायरल हो रहा है जिसे आतंकियों ने जवान औरंगजेब को गोली मारने से पहले बनाया. इस वीडियो में शहीद जवान आतंकियों के सवाल का बेबाकी से जवाब देते नजर आ रहा है. आतंकी उनसे पूछता कि तुम मेजर शुक्ला के गार्ड हो तो औरंगजेब कहता है ‘जी हां’

आइए आपको बताते हैं बातचीत के अंश के बारे में…

आतंकी- क्या नाम है तेरा?

शहीद- मेरा नाम औरंगजेब

आतंकी- बाप का क्या नाम है?

शहीद औरंगजेब- मोहम्मद हनीफ

आतंकी- किधर रहता है ?

शहीद औरंगजेब- पुंछ में

आतंकी- ड्यूटी किधर है ?

शहीद औरंगजेब- शालीमार, पुलवामा, शालीमार कैंप

आतंकी- किसके साथ था तू, शुक्ला के साथ

शहीद औरंगजेब- जी हां

आतंकी- क्या ड्यूटी है तेरी ?

शहीद औरंगजेब- मैं सिपाही, एक तरह से जो पोस्ट पर ड्यूटी देता है

आतंकी- तो शुक्ला का गार्ड भी तू ही है

शहीद औरंगजेब- जी हां

आतंकी- उसके साथ ऑपरेशन में तू ही जाता है ना

शहीद औरंगजेब- जी हां

आतंकी- मोहम्मद भाई के एनकाउंटर में तू ही था

शहीद औरंगजेब- मोहम्मद रफी ?

आतंकी- हां मोहम्मद रफी, तलहा

शहीद औरंगजेब- हां

आतंकी- तो तलाह लोगों का एनकाउंटर तूने किया

शहीद औरंगजेब- जी

आतंकी- लास्ट एनकाउंटर भी तूने किया था, जसीम का

शहीद औरंगजेब- नहीं

आतंकी- किसने किया

शहीद औरंगजेब- मेरे हाथ में चोट लग गयी थी

आतंकी- क्या लग गया था

शहीद औरंगजेब- मेरा हाथ टूट गया था, अंगूठा टूट गया

आप भी जानें कौन हैं मेजर शुक्ला?
मेजर शुक्ला के नेतृत्व वाली टीम ने आतंकी समीर अहमद भट उर्फ ‘समीर टाइगर’ का एनकाउंटर किया था. समीर अहमद भट उर्फ ‘समीर टाइगर’ के बारे में आपको याद हो तो यह वही आतंकी है जिसने एक वीडियो मैसेज भेज कर सेना के मेजर शुक्ला को चुनौती दी थी. इस वीडियो के 24 घंटे अंदर ही मेजर शुक्ला ने समीर टाइगर को मार गिराया.

कौन था समीर टाइगर
समीर टाइगर 6 मई 2016 को हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था और बुरहान वानी के ग्रुप में रहकर वो बुरहान का बेहद करीबी बन गया था. जुलाई 2016 में बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद समीर टाइगर को कश्मीर के पोस्टर ब्वॉय के रूप में उभरा था. समीर टाइगर पर 10 लाख रुपये का इनाम था. फरवरी में श्रीनगर के अस्पताल से आतंकी नावेद को फरार कराने में भी समीर टाइगर का हाथ बताया जाता है. सुरक्षाबलों पर भी कई बार समीर टाइगर हमला कर चुका है.

VIDEO

https://twitter.com/indiantweeter/status/1007631895285227520?ref_src=twsrc%5Etfw

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें