14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनायी जा रही है ‘ईद’, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई

नयी दिल्ली : आज देश भर में पूरे हर्षोल्लास के साथ ईद मनायी जा रही है. इस अवसर पर प्रमुख ईदगाह और मस्जिद में नमाज अदा की जा रही है. पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज दिल्ली में ईद की नमाज अदा की. अंसारी ने नमाज के बाद […]


नयी दिल्ली :
आज देश भर में पूरे हर्षोल्लास के साथ ईद मनायी जा रही है. इस अवसर पर प्रमुख ईदगाह और मस्जिद में नमाज अदा की जा रही है. पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज दिल्ली में ईद की नमाज अदा की. अंसारी ने नमाज के बाद कहा कि ईद खुशियां बांटने का त्योहार है. वहीं गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ईद खुशियों का त्यौहार है, मैं उम्मीद करता हूं ईद कश्मीर में खुशियां लेकर आयेगी.

ईद के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है कि यह त्यौहार देश में खुशियां लेकर आये वहीं प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे और एकता को मजबूत करेगा. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी दिल्ली में ईद की नमाज अदा की और कहा कि यह त्यौहार भाईचारा और शांति का संदेश फैलायेगा.

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी ईद के अवसर पर नमाज अदा की और शांति और भाईचारा का संदेश दिया.वहीं श्रीनगर से यह खबर आयी है कि अलगाववादियों ने ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजी शुरू कर दी है. इन्होंने ना सिर्फ पत्थरबाजी की बल्कि पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाये और पाकिस्तान और आईएस का झंडा भी लहराया. सीमा पर तनाव के कारण आज ईद होने के बाद भी दोनों देशों की ओर से मिठाई का आदान-प्रदान नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें