ईद के दिन भी पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद
श्रीनगर : ईद के दिन भी पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाक ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. इस फायरिंग में एक भारतीय जवान के शहीद होने की खबर है. इधर, अरनिया सेक्टर में शनिवार सुबह चार […]
श्रीनगर : ईद के दिन भी पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाक ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. इस फायरिंग में एक भारतीय जवान के शहीद होने की खबर है.
Following continuous ceasefire violation by Pakistan in Jammu & Kashmir, there was no exchange of sweets between the Border Security Force troops and the Pakistani Rangers at Attari-Wagah border on the occasion of #EidulFitr (File pic) pic.twitter.com/i8dzcN6S1S
— ANI (@ANI) June 16, 2018
इधर, अरनिया सेक्टर में शनिवार सुबह चार बजे के करीब ईद के मौके पर पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत की गयी जिसका बीएसएफ ने भी करारा जवाब दिया.
पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर तोड़ने का असर ईद के मौके पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी नजर आ रहा है. यहां इस बार बीएसएफ जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाई साझा नहीं हुई.
Jammu & Kashmir: Sepoy Bikas Gurung lost his life during ceasefire violation by Pakistan in Nowshera pic.twitter.com/gg3XwAaU9z
— ANI (@ANI) June 16, 2018