राजीव गांधी हत्याकांड : एक दोषी की मां ने बेटे की Mercy Death की लगायी गुहार

चेन्नई : राजीव गांधी हत्या कांड के सात दोषियों को रिहा करने की तमिलनाडु सरकार के अनुरोध को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा कथित तौर पर खारिज किये जाने के बाद एक दोषी व्यक्ति की मां ने अपने बेटे की ‘दया मृत्यु’ की मांग की है. एजी पेरारीवलन की मां अयपुथम्मल ने वेल्लोर जिला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 5:51 PM

चेन्नई : राजीव गांधी हत्या कांड के सात दोषियों को रिहा करने की तमिलनाडु सरकार के अनुरोध को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा कथित तौर पर खारिज किये जाने के बाद एक दोषी व्यक्ति की मां ने अपने बेटे की ‘दया मृत्यु’ की मांग की है. एजी पेरारीवलन की मां अयपुथम्मल ने वेल्लोर जिला में संवाददाताओं से कहा कि लंबी कानूनी लड़ाई और ताजा घटनाक्रम के बाद अब हम हताश हो गये हैं. उन्होंने कहा कि हम अब और जीना नहीं चाहते. मैं केंद्र और राज्य सरकार से यह अनुरोध करने की योजना बना रही हूं कि हमें मार डाला जाए. मैं यह करने जा रही हूं. कृपया मेरे बेटे को दया मृत्यु दीजिए.

इसे भी पढ़ें : राजीव गांधी हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट से दोषी एजी पेरारिवलन ने मौत की सजा वापस लेने की मांग की

गौरतलब है कि राजीव गांधी हत्या मामले में सात दोषी (मुरूगन, पेरारीवलन, संतन, जयकुमार, राबर्ट पायस, रविचंद्रन और नलिनी) 20 साल से अधिक समय से जेल में कैद हैं. पेरारीवलन की मां ने अदालत को दिये सीबीआई के एक पूर्व अधिकारी के बयान को याद करते हुए कहा कि दोषी के इकबालिया बयान के एक हिस्से को हटा दिया गया. उन्होंने पेरारीवलन का बयान दर्ज किया था.

अयपुथम्मल ने कहा कि मामले में पूछताछ के बहाने पुलिस मेरे बेटे को उठा ले गयी थी. उस वक्त वह 19 साल का था और अब वह 47 साल का है. उसकी युवावस्था और उसके जीवन का महत्वपूर्ण समय बर्बाद हो गया. उन्होंने कहा कि यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने दोषियों को माफ कर दिया. अभियोजन के मामले के मुताबिक, पेरारीवलन ने दो बैटरी खरीदी थी, जिसका इस्तेमाल मई, 1991 में एक चुनाव रैली में पूर्व प्रधानमंत्री की श्रीपेरंबुदूर में हत्या करने में किया गया.

गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने पांच जून को कहा था कि यह राजीव गांधी हत्या मामले के दोषियों को रिहा करने के पक्ष में है, लेकिन यह विषय सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

Next Article

Exit mobile version