पत्रकार शुजात बुखारी को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक घर पहुंचीं CM महबूबा मुफ्ती
क्रीरी (जम्मू कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आतंकी हमले में मारे गये वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी को श्रद्धांजलि देने शनिवार को उनके घर पहुंचीं और उनके परिजनों को सांत्वना दी. आतंकवादियों ने राइजिंग कश्मीर के संपादक बुखारी की गत 14 जून को श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. शोकाकुल लोगों से […]
क्रीरी (जम्मू कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आतंकी हमले में मारे गये वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी को श्रद्धांजलि देने शनिवार को उनके घर पहुंचीं और उनके परिजनों को सांत्वना दी. आतंकवादियों ने राइजिंग कश्मीर के संपादक बुखारी की गत 14 जून को श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
शोकाकुल लोगों से सहानुभूति जताते हुए महबूबा ने कहा कि हत्या से हर तरफ गुस्सा और दुख है. स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कड़ी निंदा हुई है. उन्होंने कहा कि घटना से पता चलता है कि हिंसा के पीछे का कोई भी तर्क उचित नहीं हो सकता.
मुख्यमंत्री ने राज्य में मीडिया में नयापन लाने में योगदान के लिए भी बुखारी की सराहना की और कहा कि यह ऐतिहासिक तथा युवा पीढ़ी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. मंत्री, विधायक, बड़े नेता और समूची घाटी से बहुत से लोग यहां मौजूद थे.