धार्मिक नेताओं के खिलाफ आरोपों से परेशान एक महंत ने अपना लिंग काटा…!
जयपुर : विभिन्न धार्मिक नेताओं के खिलाफ आरोपों और बयान से परेशान 40 वर्षीय एक महंत ने कथित तौर पर अपना लिंग काट लिया. मंधान थाने के प्रभारी राम किशन ने बताया कि सेवा वाली सेवागिरि धाम के महंत अनिल पुरोहित कथित तौर पर विभिन्न धार्मिक नेताओं के खिलाफ लगाये गये आरोपों और बयानों से […]
जयपुर : विभिन्न धार्मिक नेताओं के खिलाफ आरोपों और बयान से परेशान 40 वर्षीय एक महंत ने कथित तौर पर अपना लिंग काट लिया. मंधान थाने के प्रभारी राम किशन ने बताया कि सेवा वाली सेवागिरि धाम के महंत अनिल पुरोहित कथित तौर पर विभिन्न धार्मिक नेताओं के खिलाफ लगाये गये आरोपों और बयानों से कथित तौर पर परेशान थे.
महंत ने कल देर रात अपने कमरे में अपना लिंग कथित तौर पर काट लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महंत के अनुयायी उन्हें एक अस्पताल ले गये जहां से उन्हें इलाज के लिये जयपुर रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि महंत का जयपुर में उपचार चल रहा है और उनका बयान दर्ज किया गया है.