NCR शर्मसार, पांच युवकों ने किशोर से कुकर्म के बाद उसके निजी अंग में डाली लोहे की छड़
गाजियाबाद : यहां के मोदीनगर इलाके में पांच युवकों ने 17 वर्षीय एक लड़के से कथित तौर पर कुकर्म किया और उसके निजी अंगों में लोहे की छड़ भी घुसेड़ दी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना वृहस्पतिवार की है जब किशोर अपनी मोटरसाइकिल मरम्मत के लिये एक दुकान पर छोड़कर घर लौट रहा […]
गाजियाबाद : यहां के मोदीनगर इलाके में पांच युवकों ने 17 वर्षीय एक लड़के से कथित तौर पर कुकर्म किया और उसके निजी अंगों में लोहे की छड़ भी घुसेड़ दी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना वृहस्पतिवार की है जब किशोर अपनी मोटरसाइकिल मरम्मत के लिये एक दुकान पर छोड़कर घर लौट रहा था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि पांच युवकों ने ‘किशोर को एक दुकान के अंदर खींच लिया और उससे अप्राकृतिक कुकर्म किया.’ जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसके निजी अंगों में लोहे की छड़ घुसा दी और मोबाइल फोन पर इसका वीडिेयो बना लिया.
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने 12 वीं कक्षा के छात्र से 1600 रुपये भी लूट लिये. पुलिस ने भादंसं और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.