सुप्रीम कोर्ट की SIT ने खोला नक्सलियों के काला धन का चिट्ठा

कटक : माओवादियों से भारी मात्रा में काला धन बरामद किया गया है. इसे मादक पदार्थों के अवैध व्यापार और उगाही के माध्यम से जुटाया गया था. यह जानकारी यहां सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त विशेष जांच दल (एसआइटी) नेदीहै. SIT के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरिजीत पसायत ने बताया कि विभिन्न जांच एजेंसियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 8:45 AM

कटक : माओवादियों से भारी मात्रा में काला धन बरामद किया गया है. इसे मादक पदार्थों के अवैध व्यापार और उगाही के माध्यम से जुटाया गया था. यह जानकारी यहां सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त विशेष जांच दल (एसआइटी) नेदीहै.

SIT के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरिजीत पसायत ने बताया कि विभिन्न जांच एजेंसियों ने माओवादी नेताओं द्वारा खरीदी गयी अवैध संपत्तियों को भी जब्त किया है.सुप्रीमकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा, ‘पहली बार एसआइटी के संज्ञान में आया है कि माओवादियों ने भारी मात्रा में काला धन इकट्ठा किया है और उनके नेता इन धन का उपयोग संपत्ति बनाने में कर रहेहैं. यह नया मामला है.’

उन्होंने कहा, ‘राजस्व खुफिया निदेशालय और प्रवर्तन निदेशालय के कर्मियों ने ओड़िशा के मलकानगिरी से कोलकाता ले जाये जा रहे करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ को जब्त किया है.’

Next Article

Exit mobile version