मोदी सरकार का बड़ा फैसला: कश्मीर में सीजफायर खत्म, अब आतंकियों की खैर नहीं, ऑपरेशन ऑल आउट होगा फिर शुरू
नयी दिल्ली : सीजफायर को लेकर रविवार को मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कहा है कि रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में लागू सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. मामले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि आतंकवादियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को सभी जरूरी कदम उठाने […]
नयी दिल्ली : सीजफायर को लेकर रविवार को मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कहा है कि रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में लागू सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. मामले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि आतंकवादियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को सभी जरूरी कदम उठाने की छूट है. जम्मू-कश्मीर में आतंक और हिंसा से मुक्त पर्यावरण बनाने का सरकार का प्रयास जारी रहेगा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा करते हुए सेना को आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को पहले की तरह चलाने का आदेश दिया है. यहां चर्चा कर दें कि भारत सरकार ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान कश्मीर में सीजफायर की घोषणा की थी. हालांकि इस बीच कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या में काफी बढोत्तरी हुई.
आतंकियों ने सेना को तो निशाना बनाया ही, पिछले दिनों राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या भी कर दी गयी. इसके बाद से ही केंद्र सरकार के इस फैसले की चारो ओर आलोचना होने लगी. अब ईद के बाद दिल्ली में हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.
राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि रमजान के दौरान सीजफायर के इस फैसले की चौतरफा तारीफ हुई. अब सुरक्षा बलों को निर्देश दिया जाता है कि आतंकियों को उनके नापाक इरादे से रोकने के लिए सभी सक्षम कार्रवाई की जाए. आगे उन्होंने लिखा कि यह जरूरी है कि सभी समुदायों के शांतिप्रिय लोग आतंकियों को अलग-थलग करने के लिए एकसाथ आएं और जो लोग रास्ता भटक गये हैं उन्हें शांति के मार्ग पर लाएं.