VIDEO: कश्मीर में सीजफायर खत्म, घाटी में लगे ””भारत माता की जय”” के नारे
श्रीनगर/नयी दिल्ली : कश्मीर में शांति पसंद लोग अब सड़क पर निकल गये हैं और भारत माता की जय के नारे बुलंद कर रहे हैं. ”जी हां” इसका वीडियो अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने अपने चैनल पर चलाया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग एक जगह एकत्रित होकर ”भारत […]
श्रीनगर/नयी दिल्ली : कश्मीर में शांति पसंद लोग अब सड़क पर निकल गये हैं और भारत माता की जय के नारे बुलंद कर रहे हैं. ”जी हां” इसका वीडियो अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने अपने चैनल पर चलाया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग एक जगह एकत्रित होकर ”भारत माता की जय” के नारे लगा रहे हैं.
इस खबर के इतर, केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में रमजान के महीने में आतंकवादियों के खिलाफ स्थगित किए अभियानों की अवधि आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान फिर शुरू किए जाएंगे.
बयान के अनुसार, रमजान के दौरान बार-बार उकसावे के बावजूद उदाहरणीय संयम बरतने के लिए सरकार ने सुरक्षा बलों की सराहना की. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार, जम्मू-कश्मीर में आतंक एवं हिंसा मुक्त माहौल स्थापित करने का प्रतिबद्ध है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने रमजान की शरुआत में जम्मू-कश्मीर में स्थगित किये गये अभियानों की अवधि ना बढ़ाने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की श्रीनगर में गोली मारकर हत्या और सेना के जवान औरंगजेब की हत्या की वारदात के कुछ दिनों बाद यह घोषणा की गयी है.
VIDEO
Big win for 'tolerant' India, Kashmir rejects terror #IndiaRejectsTerror pic.twitter.com/qr9GWNHDC3
— TIMES NOW (@TimesNow) June 17, 2018