16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आप” का प्रधानमंत्री आवास तक मार्च आज: बोले संजय सिंह- गाड़ी रोकोगे तो पैदल ही जाऊंगा…

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों ने शनिवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल के प्रति एकजुटता दिखायी. इस मामले को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम दूसरे राज्यों के लोगों या पार्टियों के हमारे समर्थन में आने […]

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों ने शनिवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल के प्रति एकजुटता दिखायी. इस मामले को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम दूसरे राज्यों के लोगों या पार्टियों के हमारे समर्थन में आने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, लेकिन चार मुख्यमंत्री हमारे समर्थन में आये हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है. वे दिल्ली के लोगों के अधिकारों के समर्थन में आए हैं.

भारद्वाज ने आगे कहा कि मैं एलजी, पीएमओ और दिल्ली पुलिस को विश्वास दिलाता हूं कि किसी प्रकार की हिंसा नहीं होगी. लोग प्रधानमंत्री को सिर्फ यह बताना चाहते हैं कि उनके द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल दिल्ली के साथ अन्याय कर रहे हैं. उनसे यह भी अनुरोध किया जाएगा कि वे पिछले 4 महीने से हड़ताल पर गये आईएएस अधिकारियों को वापस काम पर लौटने के लिए कहें.

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री आवास तक मार्च निकालेंगे. केजरीवाल की आम आदमी पार्टी रविवार को सीधे उनके आवास को घेरने जा रही है. पार्टी ने ऐलान किया है कि शाम चार बजे सभी कार्यकर्ता मंडी हाउस के पास इकट्ठे होंगे और वहां से प्रधानमंत्री आवास के लिए शांतिपूर्वक मार्च करेंगे.

इस मार्च को लेकर भारद्वाज ने कहा कि हमारे विधायकों के घर, दफ्तरों के बाहर पुलिस की नाकाबंदी की जा रही है उनसे पूछा जा रहा है कि प्रधानमंत्री निवास कैसे जाओगे, कितने बजे जाओगे? पूरी कोशिश की जा रही है कि लोगों को विधायकों के घरों दफ्तरों से ही रोक दिया जाए. उन्होंने कहा कि जो भी हो रहा है,ये लोकतंत्र की हत्या है, दिल्ली अपने 5 साल पहले के हालातों में है, और हम तैयार हैं.

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि "क्या आज तक कभी आईएएस एसोसिएशन ने किसी केंद्र/राज्य सरकार के लिये प्रेस कॉन्फ्रेंस की है?" आईएएस जिस तनख्वाह के सहारे मंहगी गाड़ियों में घूमते हैं उनका पैसा जनता देती है. कौन सा नियम आईएएस एसोसिएशन को ऐसी पीसी करने का अधिकार देता है?"

भारद्वाज ने कहा कि जब सरकार अपनी ही जनता से डरने लगे तो माना जा सकता है कि सरकार के जाने का समय आ गया है. पूरी कोशिश की जा रही है कि लोगों को बीच रास्ते में ही रोक लिया जाए, उन्हें प्रधानमंत्री आवास तक किसी भी हाल ना पहुंचने दिया जाए. इधर, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि गाड़ी से जाऊंगा..गाड़ी रोकोगे तो बस से जाऊंगा..बस रोकोगे तो ऑटो से जाऊंगा..ऑटो रोकोगे तो बाइक से जाऊंगा..बाइक रोकोगे तो पैदल ही जाऊंगा…लेकिन आज शाम 4 बजे मंडी हाउस जाऊंगा जरूर…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें