14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचआरडी मंत्रालय का आदेश, यूनिवर्सिटी हर साल आयोजित करें दीक्षांत समारोह

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि वह हर साल दीक्षांत समारोह आयोजित करें. मंत्रालय ने पाया था कि कुछ विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम को हर साल आयोजित नहीं करते. मानव संसाधन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ दीक्षांत समारोह हर साल नियमित रूप […]

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि वह हर साल दीक्षांत समारोह आयोजित करें. मंत्रालय ने पाया था कि कुछ विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम को हर साल आयोजित नहीं करते. मानव संसाधन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ दीक्षांत समारोह हर साल नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए और विद्यार्थियों को समय पर उनकी डिग्री मिलनी चाहिए. यह समारोह स्नातक के विद्यार्थियों के लिए बड़े महत्व का होता है और उनके परिवारवालों के लिए भी यह गर्व भरा क्षण होता है. ”

अधिकारी ने बताया, “ ऐसा पाया गया कि कुछ कॉलेज वित्तीय या समय संबंधित दिक्कतों की वजह से इस प्रक्रिया का नियमित रूप से पालन नहीं कर रहे हैं.” मंत्रालय ने सभी विश्वविद्यालयों से इस बारे में विस्तृत जानकारी भेजने को कहा है कि उन्होंने अंतिम दीक्षांत समारोह कब आयोजित किया था. पश्चिम बंगाल के विश्व भारती विश्वविद्यालय ने पांच साल के बाद इस साल मई में दीक्षांत समारोह आयोजित किया था. त्रिपुरा के केंद्रीय विश्वविद्यालय ने चार साल के बाद इस साल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने अपने पहले और एकमात्र दीक्षांत समारोह के 46 साल बाद इस साल दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें