नयी दिल्ली : विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज करा रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने गये. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवारको वयोवृद्ध भाजपा नेता वाजपेयी को देखने पहुंचे. सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड, असम और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी अस्पताल गये. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार अस्पताल गये थे और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.
एम्स के अनुसार, 93 वर्षीय भाजपा नेता की स्थिति सुधर रही है, लेकिन अब भी वह अस्पताल के कार्डियो थोरैसिक सेंटर के सघन चिकित्सा कक्ष में हैं. एम्स ने एक बयान में कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर है. उनमें सुधार आ रहा है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी तबीयत पर नजर रख रही है.’ वाजपेयी को गुर्दा संक्रमण, छाती में जकड़न और मूत्राशय में परेशानी के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था.