नयी दिल्ली : उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से थोडी राहत मिली. इस बीच, असम में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गयी है, जिससे साढ़े चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में बाढ़ से पिछले 24 घंटों के दौरान पांच और लोगों की मौत हो गयी. अब बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है.
एक अधिकारी ने बताया कि कार्बी आंगलोंग पश्चिम, गोलाघाट, करीमगंज, हैलाकांडी और कछार जिलों में 4.48 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में अगले 24 घंटे में बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले पांच-छह दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून में तेजी आने की संभावना है. मॉनसून का कमजोर पड़ना सामान्य गतिविधि है.
मॉनसून वर्तमान में ठाणे, अहमदनगर, बुलढाणा, अमरावती, गोंदिया, तितलगढ़, कटक, मिदनापुर, ग्वालपाड़ा और बागडोगरा से गुजर रहा है. 15 जून तक यह काफी सक्रिय था, लेकिन वर्तमान में यह कमजोर पड़ा हुआ है.