बेंगलुरू : पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक द्वारा दिये गये बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया एक पत्रकार की तुलना कुत्ते से करना शर्मनाक है और मानसिक घटियापन का सूचक भी है. उन्होंने ट्वीट किया, गौरी लंकेश की हत्या पर तो प्रधानमंत्री चुप रहे, क्या ऐसी टिप्पणियों पर वे कुछ कहेंगे?
श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मुथालिक ने रविवार को एक विवादित बयान दिया है और पत्रकार गौरी लंकेश की तुलना कुत्ते से कर दी है. उनका यह बयान तब आया है जब एसआईटी ने गौरी लंकेश की हत्या मामले में पूछताछ के लिए श्रीराम सेना के विजयपुरा के जिलाध्यक्ष को समन किया है.
प्रमोद मुथालिक ने यह कहकर हंगामा मचा दिया है कि हर कुत्ते के मारे जाने पर नरेंद्र मोदी टिप्पणी क्यों करें. गौरी लंकेश की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुप्पी ना तोड़े जाने पर उन्होंने ऐसी विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने एक जनसभा में कहा कि -कांग्रेस के शासनकाल में कर्नाटक में दो हत्या हुई थी और महाराष्ट्र में दो, लेकिन उस वक्त किसी ने कांग्रेस शासन की विफलता पर सवाल नहीं उठाये. यही लोग आज कह रहे हैं कि गौरी लंकेश की हत्या मामले पर पीएम मोदी क्यों कुछ नहीं कह रहे. आखिर हर कुत्ते के निधन पर मोदी क्यों प्रतिक्रिया दें.
हालांकि विवाद बढ़ने पर मुथालिक ने कहा कि मैंने गौरी लंकेश की तुलना कुत्ते से नहीं की है. उन्होंने कहा कि गौरी लंकेश की हत्या मामले में जिस परशुराम बाघमारे का नाम आ रहा है उसका हमारी संस्था से कोई लेना-देना नहीं. मैं कई जगहों पर जाता हूं जहां कई लोग हमारे साथ तसवीर खिंचवाते हैं और ऐसे में अगर उसकी तसवीर मेरे साथ है तो यह इस बात का सबूत नहीं है कि हमारे संस्था से उसका संबंध है. मैं नहीं जानता कि परशुराम कौन है. गौरतलब है कि बाघमारे के साथ मुथालिक की तसवीर सामने आने के बाद से वे निशाने पर हैं. गौरी लंकेश की हत्या पांच सितंबर 2017 को हुई थी.