केजरीवाल के लिए उद्धव ठाकरे का उमड़ा प्रेम, फोन पर की बात, पवन वर्मा बोले – सुलझे मामला
नयी दिल्ली : दिल्ली में उप राज्यपाल के घर पर बीते आठ दिनों से धरना पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके कैबिनेट सदस्यों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना भी आ गयी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल रात फोन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की और उनके पक्ष […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में उप राज्यपाल के घर पर बीते आठ दिनों से धरना पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके कैबिनेट सदस्यों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना भी आ गयी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल रात फोन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की और उनके पक्ष में अपना नैतिक समर्थन जताया. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने आज इस मामले में कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ गलत हो रहा है.
शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार जनता की चुनी हुई प्रतिनिधि चलाती है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को काम करने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए. जिसे जनता चुने सरकार वही चलाये. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने कल मुख्यमंत्री केजरीवाल से फोन पर इस संबंध में बात की है और कहा है कि उन्हें जनता ने चुना है इसलिए उन्हें काम करने का अधिकार है.
The type of movement Arvind Kejriwal has started is a unique one. Uddhav Thackeray had a conversation with him & said that Kejriwal has the right to work for Delhi because they are the elected govt. Whatever is happening to them, it's not good for democracy:Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/HicE0nSDI5
— ANI (@ANI) June 18, 2018
संजय राउत ने कहा कि चाहे बिहार, बंगाल, गुजरात या दिल्ली जो भी राज्य हो उनका यह स्टैंड एक ही जैसा रहता है. उन्होंने कहा कि यहां जो कुछ हो रहा है, वह लोकतंत्र के हित में नहीं है.
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल के समर्थन में चार मुख्यमंत्री भी आये हैं और उनके समर्थन में प्रधानमंत्री से मांग रखी है. इनमें तृणमूल प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, टीडीपी चीफ व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केरल के मुख्यमंत्री व वाम नेता पिनरई विजयन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री व जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं.
केजरीवाल के धरने के मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड नेता पवन कुमार वर्मा ने कहा है कि एलजी केआवास पर मुख्यमंत्री व उनके मंत्री धरना दे रहे हैं, इनमें भूख हड़ताल पर बैठे एक की हालत खराब होने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, चार राज्य के मुख्यमंत्री उनसे नहीं मिल सकते क्योंकि एलजी उन्हें अनुमति नहीं देते…धिक्कार है. पवन कुमार वर्मा ने कहा कि इस मामले में समाधान ढूंढने के लिए पहल होनी चाहिए.