सत्येंद्र जैन के बाद सिसोदिया को ले जाया गया अस्पताल, अनशन से बिगड़ी तबीयत
नयी दिल्ली : उपराज्यपाल कार्यालय पर 13 जून से अनशन पर बैठे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार को अस्पताल ले जाया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी. सिसोदिया के मूत्र में कीटोन के स्तर में तेजी से वृद्धि के बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया […]
नयी दिल्ली : उपराज्यपाल कार्यालय पर 13 जून से अनशन पर बैठे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार को अस्पताल ले जाया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी. सिसोदिया के मूत्र में कीटोन के स्तर में तेजी से वृद्धि के बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मनीष सिसोदिया को अस्पताल ले जाया जा रहा है.’ केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी आईएएस अधिकारियों को ‘हड़ताल’ समाप्त करने का निर्देश देने की मांग को लेकर 13 जून से उपराज्यपाल कार्यालय पर अनशन कर रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को भी तबीयत बिगड़ने के बाद कल देर रात एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है.