दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रम के लिए पहली कटऑफ सूची जारी की

नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2018-19 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ सूची आज जारी कर दी. पिछले साल की तुलना में जरूरी न्यूनतम अंकों में गिरावट आयी है. लेडी श्री राम कॉलेज में बीए (प्रोग्राम) के लिए इस साल सर्वाधिक कट ऑफ 98.75 प्रतिशत गया है. दिल्ली कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 8:40 AM

नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2018-19 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ सूची आज जारी कर दी. पिछले साल की तुलना में जरूरी न्यूनतम अंकों में गिरावट आयी है. लेडी श्री राम कॉलेज में बीए (प्रोग्राम) के लिए इस साल सर्वाधिक कट ऑफ 98.75 प्रतिशत गया है. दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स में पत्रकारिता में बीए (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ 98.50 प्रतिशत जबकि एलएसआर कॉलेज में मनोविज्ञान में बीए (प्रतिष्ठा) के लिए कट ऑफ 98.25 प्रतिशत गया.

पिछले साल एसजीटीबी खालसा कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी (ऑनर्स) के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 99.66 प्रतिशत गया था. इस साल, विज्ञान में सबसे ज्यादा कट ऑफ 98 प्रतिशत हिंदू कॉलेज में बीएससी (प्रतिष्ठा) के लिए रहा. श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान में बीएससी (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ 98 प्रतिशत रहा.

Next Article

Exit mobile version