15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूहों ने एसबीआई के एटीएम पर बोला धावा, कुतर दिये 12 लाख रुपये मूल्य के नोट

नयी दिल्ली : अब तक तो चूहों द्वारा बिहार में शराब पीने और महाराष्ट्र में एक हफ्ते में करीब तीन लाख से अधिक चूहे मारने के कारनामों के बाद एक और कारनामा चूहों के नाम जुड़ा है और वह यह कि भगवान गणेश जी के वाहन के रूप में प्रख्यात चूहों ने अब देश के […]

नयी दिल्ली : अब तक तो चूहों द्वारा बिहार में शराब पीने और महाराष्ट्र में एक हफ्ते में करीब तीन लाख से अधिक चूहे मारने के कारनामों के बाद एक और कारनामा चूहों के नाम जुड़ा है और वह यह कि भगवान गणेश जी के वाहन के रूप में प्रख्यात चूहों ने अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के एटीएम पर भी धावा बोल दिया है. हालांकि, अब तक अपराधियों की ओर से एटीएम उखाड़ने या फिर उस पर धावा बोलने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार चूहों का धावा एक अनोखा अटैक है.

दरअसल, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के एटीएम पर चूहों के धावा बोलने का विचित्र मामला असम में सामने आया है. चौंकने वाली बात यह है कि असम के तिनसुकिया इलाके के एक एटीएम पर धावा बोलने वाले इन चूहों ने करीब 12 लाख रुपये के नोटों को कुतर दिया.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, बीती 19 मई को एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी ने एसबीआई के एटीएम में करीब 29.48 लाख रुपये डाले थे. इसके बाद 20 मई से मशीन में खराबी होने के कारण एटीएम बंद हो गया था. मशीन ठीक करने पहुंचे कर्मचारी यह देखकर दंग रह गये कि करीब 12 लाख रुपये मूल्य के 500 और 2000 के नोट कुतरे हुए हैं.

एक बैंक अधिकारी ने यह भी बताया कि करीब 17 लाख की नकदी को नुकसान होने से बचा लिया गया है. इस मामले में दावा यह भी किया जा रहा है कि एसबीआई की तरफ से तिनसुकिया पुलिस थाने में इस मामले का एफआईआर दर्ज करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें