आसमान में भी अभेद्य होगी पीएम मोदी की सुरक्षा
मिसाइल हमले को नाकाम करने और मिसाइल का ध्यान भटकाने वाली तकनीक से लैस होगा विमान नेशनल कंटेंट सेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा अब आसमान में भी अभेद्य होगी. खासकर विदेशी दौरों को लेकर. जमीन पर तो मोदी की सुरक्षा बेहद सख्त है. अब आसमान में भी इसके लिए पुख्ता इंतजाम होंगे. इसके लिए […]
मिसाइल हमले को नाकाम करने और मिसाइल का ध्यान भटकाने वाली तकनीक से लैस होगा विमान
नेशनल कंटेंट सेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा अब आसमान में भी अभेद्य होगी. खासकर विदेशी दौरों को लेकर. जमीन पर तो मोदी की सुरक्षा बेहद सख्त है. अब आसमान में भी इसके लिए पुख्ता इंतजाम होंगे. इसके लिए उस विमान को अपग्रेड करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री विदेशी दौरों पर जाते हैं. इसके लिए मोदी के दो नये बोइंग 777 विमानों पर 1,100 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे और उसे पूरी तरह वीवीआइपी सुरक्षा कवच से जोड़ा जायेगा.
विमान में मिसाइल हमले को नाकाम करने और मिसाइल का ध्यान भटकाने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए इन दोनों नये बोइंग 777 विमानों को सिएटल स्थित निर्माता कंपनी को एयर इंडिया ने वापस भेजकर उसे बनाने को कहा है.
मौजूदा विमान में सुविधाएं : पीएम मोदी जिस विमान का इस्तेमाल करते हैं, वी सुविधा के लिहाज से तो अब भी वीवीआइपी है. इसमें कई सुविधाएं हैं. जैसे कॉन्फ्रेंस रूम, वीआइपी गेस्ट सिटिंग एरिया, एक ऑफिस और आराम करने के लिए प्राइवेट रूम. इसमें ऑफिस का काम निबटाने तक की सभी सुविधाएं हैं.