रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहीद औरंगजेब के परिवार से की मुलाकात

श्रीनगर: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहीद सैनिक औरंगजेब के परिवार सेआज उनके घरजाकरमुलाकात की. रक्षा मंत्री ने औरंगजेब के परिजनों से पुंछ में स्थित उनके घर में मुलाकात की है. गौरतलब है कि आतंकवादियों ने ईद की छुट्टी पर घर जा रहे औरंगजेब का अपहरण कर हत्या कर दी थी. आतंकवादियों ने पुलवामा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 12:20 PM

श्रीनगर: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहीद सैनिक औरंगजेब के परिवार सेआज उनके घरजाकरमुलाकात की. रक्षा मंत्री ने औरंगजेब के परिजनों से पुंछ में स्थित उनके घर में मुलाकात की है. गौरतलब है कि आतंकवादियों ने ईद की छुट्टी पर घर जा रहे औरंगजेब का अपहरण कर हत्या कर दी थी. आतंकवादियों ने पुलवामा में इस घटना को अंजाम दिया. 14 जून को औरंगजेब की गोलियों से छलनी बॉडी मिली थी.

बता दें कि शहीद औरंगजेब बतौर राइफलमैन शोपियां जिले में तैनात थे. वह सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स के उसी एंटी ट्रेरर ग्रुप का हिस्सा थे, जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था. इससे पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी उनके परिवार से मुलाकात की थी और कहा था कि पूरी सेना उनके साथ है.

निर्मला सीतारमण ने उनके परिवार को सांत्वना दी और यह भरोसा दिलाया कि सरकार हर मौके पर उनके साथ है.

मुलाकात के बाद रक्षामंत्री ने कहा कि मैं यहां शहीद के परिवार से मिलने आयी हूं, मैंने यहां कुछ समय गुजारा है.उन्होंने कहा कि मैंयहांसे यहसंदेश लेकर जा रही हूं कि यहां एकशहीदहैं,उनका परिवार है, जो पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा है.

Next Article

Exit mobile version