नयी दिल्ली : कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने रोहित वेमुला का मुद्दा एक बार फिर राजनीति तौर पर गर्म कर दिया है.रोहित वेमुला की मां के ताजा बयान का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा, वेमुला की मां के ताजा बयान ने विपक्ष का चेहरा बेनकाब कर दिया. गोयल ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.
ध्यान रहे कि रोहित वेमुला की मां ने मुस्लिम लीग के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, इन नेताओं ने 20 लाख रूपये देने का वादा किया था. इन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए श्री गोयल ने कहा, मेरे पास जानकारी है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने वेमुला के परिवार को मंच पर जगह दी और बयान देने के लिए कहा, इसका खुलासा होना चाहिए कि इस कदम के पीछे क्या मंशा रही होगी . राहुल गांधी को इस पर राजनीति करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. रोहित वेमुला की मां का हम सबके सामने है. मुझे ऐसा लगता है कि अपना बयान बदलने के लिए उन पर दबाव बनाया गया हो और हो सकता है कुछ पैसे दिये गये हों.