Loading election data...

मनमोहन के भरोसेमंद रहे बीवीआर सुब्रह्मण्यम जम्मू कश्मीर में अब मोदी के ‘काम” को देंगे अंजाम

नयी दिल्ली: छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम जम्मू – कश्मीर सरकार को अब अपनी सेवाएं देंगे. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आंध्र प्रदेश के 55 वर्षीय अधिकारी को जम्मू – कश्मीर का मुख्य सचिव नियुक्त किये जाने की संभावना है. वह मौजूदा मुख्य सचिव बीबी व्यास की जगह ले सकते हैं. सुब्रह्मण्यम अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 4:20 PM

नयी दिल्ली: छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम जम्मू – कश्मीर सरकार को अब अपनी सेवाएं देंगे. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आंध्र प्रदेश के 55 वर्षीय अधिकारी को जम्मू – कश्मीर का मुख्य सचिव नियुक्त किये जाने की संभावना है. वह मौजूदा मुख्य सचिव बीबी व्यास की जगह ले सकते हैं. सुब्रह्मण्यम अभी छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) हैं.

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के आइएएस अधिकारी सुब्रह्मण्यम की सेवाएं जम्मू – कश्मीर सरकार को देने को अपनी मंजूरी दे दी. व्यास को पिछले महीने राज्य के मुख्य सचिव के पद पर 31 मई 2018 के आगे एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था. कार्मिक मंत्रालय ने व्यास को विस्तार देने के लिए सेवा नियमों में संशोधन भी किया था. इस संशोधन के तहत ही 60 वर्ष की आयु के बाद उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था. इससे पहले मुख्य सचिव पद पर 60 वर्ष आयु तक का ही कोई व्यक्ति नियुक्त किया जा सकता था. व्यास पिछले साल नवंबर में ही 60 वर्ष के हो गए थे. उन्हें तब से अभी तक दो बार सेवा विस्तार दिया गया, ताकि वह मई अंत तक मुख्य सचिव के तौर पर नियुक्त रह पाएं.

व्यास को यह सेवा विस्तार महबूबा मुफ्ती के अनुरोध पर दिया गया था, जिन्होंने कल भाजपा के उनकी पार्टी पीडीपी को दिए समर्थन को वापस लेने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. सुब्रह्मण्यम को आंतरिक सुरक्षा मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. वर्ष 2004-2008 के बीच उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निजी सचिव के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. ध्यान रहे कि जम्मू – कश्मीर में आज से राज्यपाल शासन लागू हो गया है.

जम्मू कश्मीर : महबूबा से समर्थन वापसी के मोदी-शाह के फैसले की राजनाथ को भी नहीं थी भनक?

Next Article

Exit mobile version