नायडू ने मोदी से की मुलाकात
नयी दिल्ली : नवनियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले सरकार गठन को लेकर जारी चर्चाओं के बीच तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने आज मोदी से मुलाकात की. खबरें हैं कि नायडू अपनी पार्टी के सांसदों के लिए कैबिनेट पद की मांग कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने यहां […]
नयी दिल्ली : नवनियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले सरकार गठन को लेकर जारी चर्चाओं के बीच तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने आज मोदी से मुलाकात की.
खबरें हैं कि नायडू अपनी पार्टी के सांसदों के लिए कैबिनेट पद की मांग कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने यहां गुजरात भवन में मोदी से मुलाकात की जो आधे घंटे से ज्यादा चली. बैठक के बाद नायडू ने मीडिया से कोई बात नहीं की. इससे पहले कल नायडू ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की थी.
कल नायडू ने कहा था, हम सरकार में शामिल हो रहे हैं. तेदेपा केंद्र में चार गैर-कांग्रेसी सरकारों का हिस्सा रही है. हम राजग में भी शामिल रहेंगे. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार में उनकी पार्टी के कितने कैबिनेट मंत्री होंगे.
सरकार में तेदेपा, अकाली दल और लोजपा जैसे राजग के सहयोगी दलों के नेताओं को भी शामिल किया जा सकता है. भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाले तेदेपा ने आंध्र प्रदेश में 16 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है. पार्टी शेष आंध्र प्रदेश में भी सरकार बना रही है.