17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#InternationalYogaDay2018 : दुनिया आज मना रही है योग पर्व, पीएम मोदी बोले – योग में हर तरह का समाधान

आज देश सहित पूरी दुनिया योग पर्व मना रही है. कहते हैं कि यह शरीर ईश्वर का घर है…और योग इस घर को स्वस्थ रखने का ही माध्यम है. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मान्यता मिलने के बाद आज पूरी दुनिया चौथा योग दिवस मना रही हैं. हम आपको यहां देश के हर हिस्से से योग […]


आज देश सहित पूरी दुनिया योग पर्व मना रही है. कहते हैं कि यह शरीर ईश्वर का घर है…और योग इस घर को स्वस्थ रखने का ही माध्यम है. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मान्यता मिलने के बाद आज पूरी दुनिया चौथा योग दिवस मना रही हैं. हम आपको यहां देश के हर हिस्से से योग के आयोजन से जुड़ी खबरें व तसवीरें एक साथ उपलब्ध करवा रहे हैं.

नयी दिल्ली, रांची, पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में योग किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया. पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि योग इलनेश से वेलनेस का माध्यम है. इसकी स्वीकार्यता पूरी दुनिया में बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आसन व योग अगर आप नियमित रूप से करेंगे तो इससे आपके परिवार के इलाज में खर्च होने वाले पैसों की भी बचत होगी और राष्ट्र विकास में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि योग को दुनिया में जो स्थान मिला है वह और ताकतवर होता जाएगा.

देहरादून शहर के वन अनुसंधान संस्थान परिसर में 50 हजार से ज्यादा लोगों के साथ आज सुबह योगासन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पुरातन भारतीय योग परंपरा इस संघर्षरत दुनिया को एकजुट करने वाली सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभरी है. अंग्रेजों के जमाने में बने एफआरआइ संस्थान की इमारत की पृष्ठभूमि में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि योग ने दुनिया को ‘‘रोग से निरोग’ की राह दिखाई है और दुनिया भर में लोगों के जीवन को समृद्ध बना रहा है. उन्होंने कहा, वास्तविकता यह है कि सेहत और तंदुरुस्ती की खोज में योग दिवस दुनिया के सबसे बड़े जन आंदोलन का रूप ले चुका है. उन्होंने कहा कि लोगों का स्वस्थ होना शांतिपूर्ण विश्व की स्थापना के लिए अत्यंत आवश्यक है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ देहरादून से डबलिन, शंघाई से शिकागो, जकार्ता से जोहानिसबर्ग, हिमालय की ऊंचाई से लेकर रेगिस्तान तक, योग दुनिया में लाखों जिन्दगियों को समृद्ध बना रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘‘ योग समाज में एकरूपता लाता है जो राष्ट्रीय एकता का आधार बन सकता है.’ उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस का प्रस्ताव रिकॉर्ड समय में स्वीकार किया गया और ज्यादातर देशों ने इसका समर्थन किया. मोदी ने कहा, आज पूरी दुनिया के लोग योग को ऐसे रूप में देखते हैं कि वह उनका अपना है. प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा, अगर आप चाहते हैं कि दुनिया आपकी विरासतों और धरोहरों का सम्मान करे, तो पहले आपको उनका सम्मान करना होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम खुद अपनी विरासतों और धरोहरों पर गर्व नहीं करेंगे तो और कोई नहीं करेगा. हमें अपनी मूल्यवान धरोहरों का सम्मान करना चाहिए. ‘ उन्होंने कहा कि योग शांत, सृजनात्मक और संतुष्ट जीवन जीने का तरीका है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ योग बतौर व्यक्ति और समाज में आने वाली हमारी समस्याओं का उत्तम समाधान देता है.’ उन्होंने कहा, योग तोड़ता नहीं जोड़ता है, द्वेष की जगह समावेश सिखाता है. कष्टों को बढ़ाने के स्थान पर योग उनसे मुक्ति दिलाता है. मोदी के कहा कि योग दुनिया के लिए आशा की किरण है.

उन्होंने कहा, ‘‘ योग सुंदर है क्योंकि वह पुरातन होते हुए भी आधुनिक है, उसमें ठहराव है फिर भी वह लगातार विकसित हो रहा है. ‘ उन्होंने कहा कि योग भारत की समृद्ध विरासत का हिस्सा है. हमें इस पर गर्व करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ तोक्यो से टोरंटो, स्टॉकहोम से साओ पाउलो तक योग लाखों लोगों के जीवन को सकारात्मक तरीके से प्रभावित कर रहा है. ‘ प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि वह ना सिर्फ स्वस्थ बल्कि प्रसन्न और शांतिपूर्ण जीवन के लिए भी योग को अपनाएं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री कल रात यहां पहुंचे. सुबह साढ़े छह बजे वन अनुसंधान संस्थान के परिसर में लोगों को संबोधित करने के बाद मोदी ने उनके साथ योगाभ्यास किया.


झारखंड

झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने योग किया. इस दौरान नकवी ने कह कि भारत को योग दिवस पर गर्व है, पूरी दुनिया हमारी ऐतिहासिक धरोहर का सम्मान कर रही है. वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य वासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से शरीर एवं आत्मा को शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि हमें भी स्वस्थ झारखंड बनाना है. उन्होंने कहा कि झारखंड योग करेगा तो आगे बढ़ेगा इसलिए इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए.


बिहार

पटना में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने योग किया और इस दौरान उन्होंने लोगों को योग का महत्व बताया.


राजस्थान

राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने योग गुरु बाबा रामदेव के साथ योग किया. इस दौरान अनेकों लोग मौजूद थे.


महाराष्ट्र

यहां राज्यपाल के विद्यासागर राव ने राज भवन में योग का अायोजन कराया व स्वयं योग किया एवं अन्य लोग भी इसमें शामिल हुए.

नीचे ट्वीट में देखिए देश भर में योग का फोटो :

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें