आनंदीबेन के बयान पर भड़कीं PM MODI की पत्नी यशोदाबेन, कहा- मेरे राम हैं मोदी

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गुजरात के एक प्रमुख दैनिक में मोदी को अविवाहित बताने के बयान पर आश्चर्य व्यक्त किया है. जशोदाबेन ने अपने भाई के मोबाइल फोन से बनाये गये एक वीडियो में कहा कि मैं आनंदीबेन द्वारा प्रेस से नरेंद्र भाई का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 9:26 AM

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गुजरात के एक प्रमुख दैनिक में मोदी को अविवाहित बताने के बयान पर आश्चर्य व्यक्त किया है. जशोदाबेन ने अपने भाई के मोबाइल फोन से बनाये गये एक वीडियो में कहा कि मैं आनंदीबेन द्वारा प्रेस से नरेंद्र भाई का विवाह नहीं होने की बात कहने से हैरान हूं… उन्होंने खुद लोकसभा चुनाव के दौरान अपने दस्तावेज दाखिल करते हुए घोषणा की है कि वह विवाहित हैं और उसमें मेरे नाम का जिक्र किया है…

आगे जशोदाबेन ने कहा कि एक सुशिक्षित महिला (गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन) द्वारा एक शिक्षक (जशोदाबेन) के बारे में इस तरह बोलना शोभनीय नहीं है. सिर्फ इतना ही नहीं उनके आचरण ने भारत के प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने का काम किया है. वह मेरे लिए बहुत ही सम्माननीय है, वह मेरे राम हैं… उत्तर गुजरात के अपने गृहनगर ऊंझा से आईएएनएस के साथ बातचीत में जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी ने इस बात पर मुहर लगायी कि वीडियो में जशोदाबेन बात कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि जब आनंदीबेन का बयान सोशल मीडिया पर आया तो हमे विश्वास नहीं हुआ, लेकिन यह 19 जून को प्रमुख अखबार दिव्य भास्कर में छपा था. उन्होंने कहा कि इसी वजह से हमने इसका उत्तर देने का फैसला किया. हमने अपने घर के मोबाइल फोन से एक लिखित बयान जशोदाबेन के द्वारा पढ़ा जाता रिकॉर्ड किया.

Next Article

Exit mobile version