केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने गर्भवती महिलाओं के साथ प्रसवपूर्व योग आसन का किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने नेचुरल चाईल्ड बर्थ सेंटर में योग दिवस के अवसर पर आज गर्भवती महिलाओं के साथ प्रीनेटल योग (जन्मपूर्व योग)आसन का प्रदर्शन किया और साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रशिक्षित पेशेवरों के तहत प्राचीन भारतीय फिटनेस शासन का अभ्यास करने के लिए भी कहा.इस दौरान प्रशिक्षित शिक्षक के मार्गदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 2:21 PM

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने नेचुरल चाईल्ड बर्थ सेंटर में योग दिवस के अवसर पर आज गर्भवती महिलाओं के साथ प्रीनेटल योग (जन्मपूर्व योग)आसन का प्रदर्शन किया और साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रशिक्षित पेशेवरों के तहत प्राचीन भारतीय फिटनेस शासन का अभ्यास करने के लिए भी कहा.इस दौरान प्रशिक्षित शिक्षक के मार्गदर्शन में महिलाओं ने टिकोनसन, पासिमिमोत्साना और अश्व संचलम के संशोधित संस्करण सहित कई जन्मपूर्व योग आसन प्रदर्शन किए.योग पर बात करते हुए उन्होने कहा की ‘गर्भावस्था के दौरान योग करने के लिए यह एक बहुत अच्छा कदम है, लेकिन मैं उन्हें प्रशिक्षित शिक्षकों के मार्गदर्शन में आसन करने के लिए आग्रह करती हूं.

गर्भवस्था के दौरान योग पर नेचुरल चाइल्डबर्थ सेंटर के संस्थापक नूतन पंडित ने बताया कि इन सभी आसन को गर्भवती महिलाओं के शरीर में बदलाव के अनुसार संशोधित किया गया है.केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को बढ़ावा दिया है, इसलिए शिक्षकों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन देश भर में 1,50,000 वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे इसलिए हमें देश में कम से कम 1,50,000 शिक्षक, फिजियोथेरेपिस्ट चाहिए.

Next Article

Exit mobile version