येदियुरप्पा ने विधायक पद से इस्तीफा दिया

बेंगलूर: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को विधायक पद से इस्तीफे का पत्र सौंप दिया है. उन्होंने शिमोगा लोकसभा सीट पर बडे अंतर से जीत दर्ज की है. कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष कागोदू थिमप्पा ने कहा, ‘‘उन्होंने (येदियुरप्पा)सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 10:16 PM

बेंगलूर: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को विधायक पद से इस्तीफे का पत्र सौंप दिया है. उन्होंने शिमोगा लोकसभा सीट पर बडे अंतर से जीत दर्ज की है.

कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष कागोदू थिमप्पा ने कहा, ‘‘उन्होंने (येदियुरप्पा)सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका त्यागपत्र 30 मई से माना जाएगा.’’ येदियुरप्पा ने 2013 के विधानसभा चुनावों में शिकारियापुर सीट पर कर्नाटक जनता पक्ष :केजेपी: उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी. भाजपा से अलग होकर उन्होंने केजेपी बनाया था.इस वर्ष की शुरुआत में भाजपा में लौटने के बाद लोकसभा चुनावों के लिए 17 अप्रैल को हुए मतदान में उन्होंने शिमोगा सीट पर तीन लाख 63 हजार 305 मतों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने केजेपी का विलय भाजपा में कर दिया.

मंत्री पद की ख्वाहिश रखने वाले येदियुरप्पा को समझा जाता है कि लॉबिइंग नहीं करने के लिए कहा गया. पिछले हफ्ते उन्होंने मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में पार्टी की मजबूती के लिए काम करने का आग्रह किया.येदियुरप्पा सहित कर्नाटक से भाजपा नेताओं के एक समूह ने चुनाव परिणाम आने के बाद मंत्री पद के लिए मोदी से मुलाकात की थी लेकिन समझा जाता है कि उन्हें कहा गया कि वे लॉबिइंग नहीं करें और पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करें.

Next Article

Exit mobile version