मोदी के शपथ समारोह में चाय विक्रेता समेत सभी चार प्रस्तावक हिस्सा लेंगे
वडोदरा: एक चाय विक्रेता और शाही परिवार की एक सदस्य समेत वडोदरा लोकसभा सीट पर नरेंद्र मोदी के सभी चार प्रस्तावक दिल्ली में कल प्रधानमंत्री के रुप में उनके शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. इन लोगों ने वडोदरा लोकसभा सीट पर नरेंद्र मोदी के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किया था. वडोदरा के शाही परिवार […]
वडोदरा: एक चाय विक्रेता और शाही परिवार की एक सदस्य समेत वडोदरा लोकसभा सीट पर नरेंद्र मोदी के सभी चार प्रस्तावक दिल्ली में कल प्रधानमंत्री के रुप में उनके शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. इन लोगों ने वडोदरा लोकसभा सीट पर नरेंद्र मोदी के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किया था.
वडोदरा के शाही परिवार की सदस्य शुभांगिनीदेवी राजे-गायकवाड, चाय विक्रेता किरण महीडा, गुजरात के पूर्व मंत्री मकरंद देसाई की विधवा नीलाबेन देसाई और भाजपा की नगर इकाई के संस्थापक अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल समारोह में हिस्सा लेंगे. गुजरात के वित्त एवं उर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने आज यहां प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘दिल्ली से आधिकारिक संदेश मिलने के बाद शुभांगिनीदेवी राजे-गायकवाड, महीडा, नीलाबेन देसाई और भूपेंद्र पटेल समेत वडोदरा शहर के कम से कम 25 भाजपा कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.’’ उन्होंने कहा कि उन लोगों ने भाजपा से संदेश मिलने के बाद खुद को पहले ही तैयार कर लिया था और यह अब आधिकारिक है.
सौरभ पटेल ने कहा, ‘‘मैं, मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और अन्य मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.’’वडोदरा के शाही परिवार की सदस्य शुभांगिनीदेवी राजे-गायकवाड ने यह कहकर खुशी जताई कि शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेना बडे सम्मान की बात है.
शुभांगिनीदेवी राजे-गायकवाड ने कहा, ‘‘इस समारोह में हिस्सा लेना मेरे लिए बडे सम्मान की बात है, जहां मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लेंगे.’’ उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दक्षेस देशों के नेताओं को न्योता देने के लिए मोदी को राजनेता बताया.
नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे चाय विक्रेता किरण महीडा ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने का न्योता मिलने के लिए आभार प्रकट किया.महीडा ने कहा, ‘‘मैं यह न्योता मिलने के बाद उत्साहित हूं. यह दर्शाता है कि नरेंद्रभाई मोदी के मन में गरीबों के लिए चिंता है और वह देश के गरीब लोगों का खयाल रखते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश का पहला चाय विक्रेता होउंगा जिसे देश के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा.’’ नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए महीडा ने कहा, ‘‘मैं उत्साहित था और काफी खुश था जब मोदी ने मुझसे मेरे व्यवसाय के बारे में पूछा.’’ भाजपा की नगर इकाई के संस्थापक अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल ने भी खुशी जताई है.
भूपेंद्र पटेल ने कहा, ‘‘मैं भाजपा का पुराना सदस्य हूं और यह अच्छी बात है कि उन्होंने (मोदी ने) मुङो नामांकन पत्र दायर करने के दौरान और अब प्रधानमंत्री के तौर पर अपने शपथ ग्रहण में याद किया है.’’ उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जाएंगे.पटेल ने 1980 में भाजपा की नगर इकाई का गठन किया था. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी की यह आदत है कि वह पार्टी में योगदान देने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं को याद करते हैं.