”शिकायतकर्ता की मौत के बाद भी RTI की अपीलों पर फैसला करेगा CIC”

नयी दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को कहा है कि केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) अब अपील करने वाले या शिकायतकर्ता की मौत के बाद भी अपीलों और शिकायतों पर फैसला करेगा. सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम सूचना मांगने वालों को कानून के तहत अपने आवेदनों के निपटारे को लेकर सरकारी विभागों से असंतुष्ट होने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 8:20 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को कहा है कि केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) अब अपील करने वाले या शिकायतकर्ता की मौत के बाद भी अपीलों और शिकायतों पर फैसला करेगा. सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम सूचना मांगने वालों को कानून के तहत अपने आवेदनों के निपटारे को लेकर सरकारी विभागों से असंतुष्ट होने पर दूसरी अपील और शिकायतों के साथ सीआईसी का दरवाजा खटखटाने की अनुमति देता है.

इसे भी पढ़ें : RTI के दायरे में नहीं है खातों में 15 लाख रुपये डालने की सूचना

वर्ष 2017 में तय नियमों के अनुसार, अपील करने वाला या शिकायतकर्ता की मौत होने पर सीआईसी के समक्ष मामले की सुनवाई समाप्त हो जायेगी, लेकिन सरकार के ताजा निर्देशों का इसलिए महत्व है, क्योंकि देश के अलग-अलग हिस्सों में संभावित घोटालों या सरकारी विभागों में अनियमितता से संबंधित सूचना मांगने वाले आरटीआई कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी है. कई आरटीआई कार्यकर्ताओं ने 2017 के नियमों के प्रावधानों का विरोध किया है. इसमें वह प्रावधान भी शामिल है, जो अपीलकर्ता की मौत की स्थिति में अपील पर सुनवाई नहीं करने की अनुमति देता है. आरटीआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसका लक्ष्य अधिनियम को हल्का करना है.

आरटीआई मामलों के नोडल विभाग कार्मिक मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि ऐसे कई वाकये हुए हैं, जहां अपील करने वाले या फिर शिकायतकर्ता की आयोग द्वारा उनके मामले पर विचार किये जाने से पहले मौत हो गयी है. सीआईसी ने इस मुद्दे पर हाल में अपनी बैठक में विचार किया और इस बात का फैसला किया कि अपील करने वाले या शिकायतकर्ता की मौत की स्थिति में पहले की तरह दूसरी अपील या शिकायत पर सुनवाई होगी और फैसले को आयोग की वेबसाइट पर डाला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version