पंजाब : ‘खनन माफिया” हुए बेलगाम, हमले कर आप विधायक को किया जख्मी

पंजाब के रूपनगर जिले में कथित तौर पर रेत खनन माफिया के लोगों ने आज आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ पर हमला किया. आम आदमी पार्टी ने बताया कि स्थानीय विधायक पर उस समय हमला किया गया जब वह नुरपूर बेदी के समीप बेनहारा गांव में अवैध रेत खनन की रिपोर्टों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 12:39 AM
पंजाब के रूपनगर जिले में कथित तौर पर रेत खनन माफिया के लोगों ने आज आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ पर हमला किया. आम आदमी पार्टी ने बताया कि स्थानीय विधायक पर उस समय हमला किया गया जब वह नुरपूर बेदी के समीप बेनहारा गांव में अवैध रेत खनन की रिपोर्टों की पुष्टि करने गए थे. ` पार्टी ने बताया कि वह अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर है.
पुलिस ने बताया कि विधायक का सुरक्षाकर्मी, हेड कांस्टेबल सुखदीप सिंह को भी चोट आई है. दोनों पर लोहे की रॉड और लाठियों से हमला किया गया. यह घटना तब हुई है जब तीन दिन पहले मोहाली जिले में कथित तौर पर रेत खनन माफिया के सदस्यों ने वन विभाग के छह अधिकारियों पर हमला किया था जिनमें से दो की हालत गंभीर है.
हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद रूपनगर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा दो ओर लोगों की तलाश जारी है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रोपड़ उपायुक्त से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. विपक्षी दलों ने घटना पर आक्रोश जताया है. पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और आप के वरिष्ठ नेता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा, ‘‘संदोआ पर खनन माफियाओं के गुंडों ने हमला किया.” हालांकि रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज बच्चन सिंह संधू ने कहा कि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि क्या यह अवैध खनन का मामला है.
हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान आप विधायक की पगड़ी उछाली गई और उनके सुरक्षाकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की गई. संधू ने बताया कि पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि विधायक के दो सुरक्षाकर्मी उनकी रक्षा करने में विफल कैसे रहे. उन्हें पुलिस लाइंस भेज दिया गया है.
आप विधायक अपने सहयोगियों और कुछ मीडिया कर्मियों के साथ रेत खदान में गए थे. विधायक को चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर अस्पताल ले जाया गया. बाद में हेड कांस्टेबल को भी वहीं भर्ती कराया गया. विपक्षी दलों ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पंजाब में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है.
खैरा ने दिल्ली से चंडीगढ़ लौटते वक्त फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अगर यह निर्वाचित प्रतिनिधियों की हालत है जिन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है, तो आप आम नागरिकों के बारे में कल्पना कीजिए.” शिरोमणि अकाली दल-भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर को एक ज्ञापन सौंपा.
पंजाब भाजपा प्रमुख श्वेत मलित ने बाद में पत्रकारों से कहा, ‘‘पंजाब में कांग्रेस की सरकार में कानून का राज नहीं है.” पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस हमले को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों को कठोर सजा देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कानून का डर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपराध पर मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस की नीति है.
आप ने आगे की कार्रवाई के लिए अपने विधायकों की आपात बैठक बुलाई है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान जसविंदर सिंह गोल्डी, मनजीत सिंह और अमरजीत सिंह के रूप में हुई है. ये सभी बेनहारा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि इनके पास से एक एसयूवी और 12 बोर की दो बंदूकें बरामद की गई हैं. पुलिस अभी मुख्य आरोपी अजविंदर सिंह की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा कि अजविंदर की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उस पर पहले ही कई मामले चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version