Loading election data...

कश्मीर पर सोज-नबी के बयान से मुश्किल में कांग्रेस, भाजपा का जोरदार हमला

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में महबूबा सरकार गिरने के बाद कश्मीर मुद्दे पर राजनीति तेज है. कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं के कश्मीर मुददे पर बयान ने पार्टी की मुश्किलें बढा दी है और सत्ताधारी भाजपा को उस पर हमले करने के नये मौके दे दिये हैं. शहीद सैनिक औरंगजेब के परिजनों से सेना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 1:48 PM
नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में महबूबा सरकार गिरने के बाद कश्मीर मुद्दे पर राजनीति तेज है. कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं के कश्मीर मुददे पर बयान ने पार्टी की मुश्किलें बढा दी है और सत्ताधारी भाजपा को उस पर हमले करने के नये मौके दे दिये हैं. शहीद सैनिक औरंगजेब के परिजनों से सेना प्रमुख व रक्षा मंत्री की मुलाकात को गुलाम नबी आजाद द्वारा ड्रामा बताये जाने व सोज द्वारा कश्मीर की आजादी की पैरोकारी किये जाने के बाद भाजपा प्रवक्ता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा है.
प्रसाद ने कहा कि गुलाम नबी आजाद जो बोल रहे हैं उसे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व में और उम्मीद भी क्या की जा सकती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली व सोनिया गांधी के आश्रय वाली कांग्रेस देश तोडने वाली ताकतों को आगे बढा रही है और यह इसलिए हो रहा है कि ये मोदी से नफरत करते हैं और बीजेपी का विरोध करते हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोज ने अब एक नया बयान दिया है, उन्होंने अपनी किताब में मुशर्रफ के प्रति प्रेम दिखाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सोज से स्वयं को अलग कर लिया है, लेकिन इससे काम नहीं चलेगा. उन्होंने अपनी किताब में विश्लेषण किया है और अपनी सोच प्रकट की है, हालांकि एक बात स्वीकार किया है कि कश्मीर की समस्या 1950 से चली आ रही है. जब सरदार पटेल व नेहरू जी के बीच इस पर मतभेद थे.
रविशंकर प्रसाद ने सवाल उठाया कि क्या पत्रकार शुजात बुखारी व सैनिक औरंगजेब का मानवाधिकार था या नहीं? उन्होंने कहा कि औरंगजेब के पिता ने कहा है कि वे अपने दूसरे बेटों को भी सेना में भेजेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दिग्विजय सिंह एंड कंपनी अनाप-शनाप बयान दे रही है. राहुल गांधी वोट के लिए कुछ भी करते एवं बोलते हैं. उन्होंने कहा कि वे जेएनयू जाकर हिंदुस्तान तेरे टुकडे होंगे हाजार का नारा देने वालों के साथ खडे होते हैं. उनकी पार्टी के नेता सेना प्रमुख के बारे में शर्मनाक बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस के नजरिये में जबरदस्त बदलाव आया है और वे वोट के लिए कुछ भी बोलते व करते हैं.
ये खबर भी पढें :

Next Article

Exit mobile version