जम्मू कश्मीर : गवर्नर एनएन वोहरा की सर्वदलीय बैठक पर अब बढा सस्पेंस

श्रीनगर/नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा की शुक्रवार को प्रस्तावित बैठक पर सस्पेंस बढ गया है. शाम साढे चार बजे प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक को लेकर पहले यह खबर आयी कि इसे रद्द कर दिया गया है. वहीं, अब सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि देर शाम बैठक हो सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 2:58 PM

श्रीनगर/नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा की शुक्रवार को प्रस्तावित बैठक पर सस्पेंस बढ गया है. शाम साढे चार बजे प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक को लेकर पहले यह खबर आयी कि इसे रद्द कर दिया गया है. वहीं, अब सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि देर शाम बैठक हो सकती है. हालांकि राजभवन की ओर से आधिकारिक रूप से इस संबंध में खबर लिखे जाने तक कोई बयान नहीं आया है. राजभवन की ओर से कल ही मीडिया को यह जानकारी मिली थी कि शुक्रवार को शाम साढे चार बजे सर्वदलीय बैठक होगी, जिसमें राज्य के हालात पर चर्चा की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि राज्य में पीडीपी-बीजेपी की गठजोड वाली तीन साल पुरानी महबूबा मुफ्ती सरकार गिरने के बाद बुधवार को राज्य में राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया. भाजपा ने सरकार गिराने के समय व्यापक राष्ट्रीय हित की रक्षा एवं राज्य में बढी आतंकी व अतिवादी घटनाओं को कारण बताया था.
राज्य विधानभा का छह साल का मौजूदा कार्यकाल मार्च 2021 के तक के लिए है. बदली परिस्थितियों में वोहरा को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कार्यकाल विस्तार दिया, जो 25 जून को खत्म होने वाला था.
उधर, मीडिया में यह रिपोर्ट भी आयी है कि पर्दे के पीछे वैकल्पिक सरकार गठन की अलग-अलग पार्टियां द्वारा कवायद की जा रही है. एक पक्ष केंद्र को संदेश देने के लिए पीडीपी व नेशनल कान्फ्रेंस को मिल कर सरकार बनाने को कह रहा है, वहीं पीडीपी नेता उमर अब्दुल्ला राज्य में नये सिरे से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version