दुष्कर्म
भोपाल: शाहडोल के बुरहार में बच्चे के साथ रेप का मामला सामने आया है. जहां सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने चौथी क्लास के स्टूडेंट के साथ बलात्कार करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षक पर इंडियन पिनल कोड और पॉक्सो एक्ट के तहत धारा 367 के अंतर्गत […]
भोपाल: शाहडोल के बुरहार में बच्चे के साथ रेप का मामला सामने आया है. जहां सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने चौथी क्लास के स्टूडेंट के साथ बलात्कार करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षक पर इंडियन पिनल कोड और पॉक्सो एक्ट के तहत धारा 367 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि बच्चों की यौन उत्पीड़न से सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कुछ समय पहले ही पॉक्सो एक्ट के तहत कानून में बदलाव किए गये थे लेकिन इसका खासा कुछ असर नजर नहीं आ रहा है. लगातार बच्चों से जुड़ी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो हमें यह सोचने में मजबूर कर देती हैं कि क्या वाकई बच्चे सुरक्षित हैं…
इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं दर्ज की गई हैं जिनमें ज्यादातर स्कूल के शिक्षक ही बच्चों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में बच्चों की सबसे सुरक्षित जगह कहलाने वाले स्कूल ही अब उनके लिए सुरक्षित नही रहे हैं..