पर्रिकर ना बने सीएम, बीमार व्यक्ति को तनाव झेलने के लिए कहना उन्हें खतरे में डालना होगाः कांग्रेस
पणजीः कांग्रेस ने आज गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य के संबंध में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह ‘‘ एक बीमार व्यक्ति से काम जारी रखने ” और ‘‘ तनाव ” झेलने के लिए कहकर गैरजिम्मेदाराना रुख दिखा रही है. पार्टी ने पर्रिकर के मुख्यमंत्री बने रहने और इस दौरान अपने […]
पणजीः कांग्रेस ने आज गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य के संबंध में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह ‘‘ एक बीमार व्यक्ति से काम जारी रखने ” और ‘‘ तनाव ” झेलने के लिए कहकर गैरजिम्मेदाराना रुख दिखा रही है. पार्टी ने पर्रिकर के मुख्यमंत्री बने रहने और इस दौरान अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने को ‘‘ आत्मघाती प्रवृत्ति ” वाला बताया.
गोवा कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडांकर ने संवाददाता सम्मेलन में पर्रिकर से पद छोड़कर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा, चोडांकर ने कहा , ‘‘ हम सभी को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी है.इसलिए , उनके शुभचिंतकों की ओर से , मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि उनका स्वास्थ्य सरकार से ज्यादा महत्वपूर्ण है. ” उन्होंने कहा , ‘‘ वह जिस तरह से अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं , यह आत्मघाती प्रवृत्ति की तरह है. ” कांग्रेस की टिप्पणियों पर भाजपा ने पलटवार करते हुए उसके प्रदेश इकाई प्रमुख विनय तेंदुलकर ने कहा कि पर्रिकर को सलाह देना कांग्रेस का काम नहीं है.