भारत- पाक दोस्ती का केंद्र मन्हार की मजार पर लगेने वाला चमलिया मेला रद्द
जम्मूः जम्मू – कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर स्थित चमलिया मजार पर लगने वाला वार्षिक मेला पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघनों के कारण इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा. राज्य के सांबा जिले में स्थित बाबा दलीप सिंह मन्हास की मजार भारत – पाक दोस्ती का केंद्र है. मन्हास को […]
जम्मूः जम्मू – कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर स्थित चमलिया मजार पर लगने वाला वार्षिक मेला पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघनों के कारण इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा. राज्य के सांबा जिले में स्थित बाबा दलीप सिंह मन्हास की मजार भारत – पाक दोस्ती का केंद्र है. मन्हास को बाबा चमलिया के नाम से जाना जाता था. मजार पर तीन दिनों के मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं.
जिला विकास आयुक्त राजिंदर सिंह ने कहा , ‘‘ रामगढ़ सेक्टर में 28 जून को निर्धारित मेला अविश्वास के मौजूदा माहौल को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर रद्द कर दिया गया. ” गत 13 जून को चमलियाल सीमा चौकी पर पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार कर्मी शहीद हो गए थे और तीन अन्य घायल हो गए थे. इस के साथ इस साल पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघनों में मारे गए लोगों की संख्या 51 हो गयी. मृतकों में 25 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.
हालांकि 13 जून के बाद से अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की ताजा घटना नहीं हुई , सिंह ने कहा कि मेला रद्द कर दिया गया क्योंकि देश भर से जुटने वाले लाखों लोगों के इलाके का दौरा करने की उम्मीद थी और उनकी जान खतरे में नहीं डाली जा सकती. उन्होंने कहा , ‘‘ हम मेला आयोजित कर लोगों की जिंदगियां दांव पर नहीं लगा सकते ”