पीएम मोदी ने राजगढ़ को दी बांध की सौगात, बोले-भ्रम फैलाने वाले जमीन से कटे
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा पर मध्य प्रदेश पहुंचे हैं, यहां वह कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेगें. उन्होंने सबसे पहले राजगढ़ जिले की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना (मोहनपुरा डैम) का उद्घाटन किया. इसके बाद वे इंदौर में प्रदेश सरकार की शहरी परिवहन योजना ‘सूत्र सेवा’ सहित कुछ अन्य योजनाओं […]
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा पर मध्य प्रदेश पहुंचे हैं, यहां वह कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेगें. उन्होंने सबसे पहले राजगढ़ जिले की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना (मोहनपुरा डैम) का उद्घाटन किया. इसके बाद वे इंदौर में प्रदेश सरकार की शहरी परिवहन योजना ‘सूत्र सेवा’ सहित कुछ अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
राजगढ़ मेंमोहनपुरा डैम के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज चार हजार करोड़ की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना के लोकर्पण के साथ-साथ पानी की तीन बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने का भी अवसर मिला.
उन्होंने कहा कि बांध का उद्घाटन जनता की मेहनत और पसीने से हुआ है. जो लोग झूठ और भ्रम फैलाने में लगे हैं, वो जमीनी सच्चाई से किस तरह कट चुके हैं, आप उसका सबूत हैं.पीएम मोदी ने कहा कि देश पर लंबे समय तक जिस दल ने शासन किया, उसने लोगों की मेहनत पर भरोसा नहीं किया. हम आशा और विश्वास के आधार पर आगे बढ़ने वाले लोग हैं.
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिवराज सिंह के शासन में मध्य प्रदेश ने विकास की नई गाथा लिखी है. पानी की कठिनाई माताएं-बहनें जितनी समझती हैं, शायद कोई और नहीं समझता है. उन्होंने कहा कि यह इस देश का दुर्भाग्य रहा है कि एक परिवार का महिमा मंडन करने के लिए देश के अनेक सपूतों को और उनके योगदान को छोटा कर दिया गया. पीएम मोदी ने कहा किकिसानों को उनकी फसल की उचित कीमत दिलाने के लिए देशभर के ऑनलाइन बाजारों से जोड़ा जा रहा है
आगे पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के महान सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है. कश्मीर में उनकी मृत्यु हुई थी. आज इस अवसर पर मैं उनको नमन करता हूं और आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
खबरों के अनुसार 32 गांव के लोग मोहनपुरा डैम का विरोध कर रहे हैं और जगह-जगह पर इसके विरोध में पोस्टर लगाए गये हैं. यही नहीं पीएम मोदी की सभा में जाने वालों पर खास निगरानी की जा रही है. काले कपड़े पहनकर जाने वालों को रोका जा रहा है और उनसे काले कपड़े उतारकर आने को कहा जा रहा है.
आपको बता दें कि प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री की प्रदेश यात्रा और विकास परियोजनाओं के लोकार्पण को अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पहुंचे जहां सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. मोहनपुरा के बाद वह इंदौर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
मोहनपुरा परियोजना की लागत
मोहनपुरा परियोजना की लागत 3,866.34 करोड़ रुपये है और इसके जलाशय की जल-भराव क्षमता 5730 लाख घन मीटर है. जलाशय से 1.34 लाख हेक्टेयर भूमि में रबी सिंचाई के साथ ही लगभग 400 ग्रामों में पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी. इस परियोजना से राजगढ़ जिले के 727 ग्राम लाभान्वित होंगे.
इंदौर का कार्यक्रम
पीएम मोदी इंदौर में 4713.75 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करने वाले हैं. इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शहरी स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में विजेता प्रथम तीन शहर इंदौर, भोपाल और चण्डीगढ़ के प्रतिनिधियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के दो शहर इंदौर और भोपाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 की रैकिंग को इस साल बरकरार रखा है. इंदौर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मोदी राज्य सरकार की शहरी परिवहन योजना ‘सूत्र सेवा’ का लोकार्पण करेंगे.