श्रीनगर में इंटरनेट सेवाएं बहाल; अनंतनाग, पुलवामा में नहीं हटी रोक

श्रीनगर : श्रीनगर में शनिवारको मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी. हालांकि, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में इस पर लगी रोक अभी जारी रहेगी. इससे पहले शुक्रवार को कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए एहतियात के तौर पर इन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 4:18 PM

श्रीनगर : श्रीनगर में शनिवारको मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी. हालांकि, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में इस पर लगी रोक अभी जारी रहेगी.

इससे पहले शुक्रवार को कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए एहतियात के तौर पर इन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में स्थिति में सुधार को देखते हुए इन सेवाओं को बहाल करने का फैसला किया गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था. अनंतनाग जिले में मुठभेड़ के बाद एहतियाती तौर पर इन सेवाओं को रोक दिया गया था.

इस मुठभेड़ में इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर से कथित तौर पर जुड़े चार आतंकी मारे गये. उनमें से एक आतंकी श्रीनगर का रहनेवाला था. अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग और पुलवामा जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अब भी निलंबित हैं और स्थिति के आकलन के बाद वहां सेवाएं बहाल किये जाने के बारे में फैसला किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version