भाजपा नेता लाल सिंह ने पत्रकारों के चेताया, तय कर लें किस तरफ जाना है

जम्मूः जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता चौधरी लाल सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को हिदायत देते हुए कहा, शुजात बुखारी की हत्या से पत्रकारों को समझना चाहिए. उन्हें एक रेखा खींचनी होगी और नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहना होगा. पत्रकारों को यह फैसला लेना होगा कि वह इस तरह के माहौल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 4:40 PM

जम्मूः जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता चौधरी लाल सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को हिदायत देते हुए कहा, शुजात बुखारी की हत्या से पत्रकारों को समझना चाहिए. उन्हें एक रेखा खींचनी होगी और नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहना होगा.

पत्रकारों को यह फैसला लेना होगा कि वह इस तरह के माहौल के साथ आगे बढ़ना चाहते या इससे दूर रहना चाहते हैं. इसी तरह के माहौल में शुजात बुखारी की हत्या हुई. पत्रकारों को शांति और भाईचारे की तरफ बढ़ना चाहिए. लाल सिंह ने लगभग चेतावनी देते हुए कहा, पत्रकार ही कश्मीर में खराब माहौल बना रहे हैं.

ध्यान रहे कि 14 जून को वरिष्ठ पत्रकार तथा अंग्रेजी अखबार राइजिंग कश्मीर के एडिटर इन चीफ शुजात बुखारी की हत्या हो गयी थी. शाम करीब सात बजे शुजात जैसे ही प्रेस एन्क्लेव से अपनी गाड़ी से जाने लगे, आतंकियों ने उन्हें घेरकर अंधाधुंध गोलियां चलायी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी .

Next Article

Exit mobile version