विराट-अनुष्का को कानूनी नोटिस, कोहली ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था Video

मुंबई : सड़क पर कूड़ा फेंकने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से डांट खाने वाले और फिर विराट कोहली द्वारा बनाये गये वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने से चर्चा में आये व्यक्ति ने दोनों को कथित तौर पर कानूनी नोटिस भेजा है. टीवी की खबरों के मुताबिक, पार्ट टाइम अभिनेता अरहान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 10:37 PM

मुंबई : सड़क पर कूड़ा फेंकने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से डांट खाने वाले और फिर विराट कोहली द्वारा बनाये गये वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने से चर्चा में आये व्यक्ति ने दोनों को कथित तौर पर कानूनी नोटिस भेजा है. टीवी की खबरों के मुताबिक, पार्ट टाइम अभिनेता अरहान सिंह ने सोशल मीडिया पर और विराट एवं अनुष्का के लाखों ऑनलाइन प्रशंसकों के सामने उसे बदनाम करने पर शनिवार को दोनों को कथित तौर पर नोटिस भेजा है.

इसे भी पढ़ें : अनुष्का के वायरल वीडियो पर कूड़े फेंकने वाले की प्रतिक्रिया, सोशल पर ट्रोल हो रहे विरुष्का

खबर है कि अरहान ने एक न्यूज चैनल को टेक्स्ट मैसेज भेजकर कहा कि मेरे कानूनी सलाहकारों ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को नोटिस भेजा है, क्योंकि अभी चीजें उनके पक्ष में हैं, इसलिए अभी के लिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. यह उचित होगा कि मैं उनके जवाब का इंतजार करूं.

गौरतलब है कि सड़क पर कूड़ा फेंकने को लेकर अनुष्का शर्मा ने आलीशान कार में बैठे एक शख्स को खूब खरी-खोटी सुनायी थी. उनके पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इस वाकिये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था.

https://twitter.com/imVkohli/status/1007952358310055937?ref_src=twsrc%5Etfw

जल्द ही अरहान ने एक फेसबुक पोस्ट पर अपनी पहचान बताते हुए विराट और अनुष्का पर सस्ती लोकप्रियता बटोरने का आरोप लगाया था. साथ ही, अनुष्का को सभ्य तरीके से बात करने की नसीहत भी दे डाली थी. अरहान की मां ने भी बाद में अनुष्का को जमकर भला-बुरा कहा था.

Next Article

Exit mobile version