#MaanKiBaat : पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत भारत व अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु में हुए क्रिकेट मैच की चर्चा से की. उन्होंनेअफगानिस्तान केक्रिकेटर राशिद खान की चर्चा की. उन्होंने कहा कि पहली बार […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत भारत व अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु में हुए क्रिकेट मैच की चर्चा से की. उन्होंनेअफगानिस्तान केक्रिकेटर राशिद खान की चर्चा की.
उन्होंने कहा कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच दोनों देशों ने खेला. उन्होंने कहा कि खेल समाज को एकजुट करता है. हमारे युवाओं की प्रतिभा और कौशल को खोज निकालने का यह एक अद्भुत तरीका है. उन्होंने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वे भविष्य में भी अच्छा खेलेंगी.
मुझे ये मैच किसी एक विशेष कारण से याद रहेगा। भारतीय टीम ने कुछ ऐसा किया, जो पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है। टीम ने ट्रॉफी लेते समय अफगानिस्तान की टीम को भी आमंत्रित किया। Sportsman Spirit क्या होती है, इस घटना से अनुभव किया जा सकता है। #PMonAIR #MaanKiBaat pic.twitter.com/mo4fX0O0cC
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 24, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम की चर्चा की. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में पहली बार योग किया गया. लद्दाख में सियाचिन की चोटी पर योग किया गया. उन्होंने कहा कि योग आज वेलनेस रिवाल्यूशन का काम कर रहा है. उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे.
देश गौरवान्ति हुआ है, जब जल-थल और नभ सैनिकों ने योग का अभ्यास किया। सैनिकों ने पनडुब्बी में योग किया, सियाचीन के बर्फीले पहाड़ों पर योग किया। वायुसेना के हमारे योद्धाओं ने तो बीच आसमान में धरती से 15 हज़ार फुट की ऊंचाई पर योगासन करके सबको स्तब्ध कर दिया। #PMonAIR #MaanKiBaat pic.twitter.com/XyGDe9rXIJ
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 24, 2018
अहमदाबाद का एक दृश्य तो दिल को छू लेने वाला था। वहां लगभग 750 दिव्यांग भाई-बहनों ने एक स्थान पर योगाभ्यास करके विश्व कीर्तिमान बना डाला। ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के जिस भाव को हम सदियों से जीते आये हैं, योग ने उसे सही मायने में सिद्ध करके दिखाया है। #PMonAIR #MaanKiBaat pic.twitter.com/X3uH6hBSCR
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 24, 2018
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान एक जुलाई को पड़ने वाले डॉक्टर डे को याद किया और चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर हमारे जीवन को बचाते हैं.
MyGov और NarendraModiApp पर कई लोगों ने मुझे लिखा है कि मैं इस बार की ‘मन की बात’ में 1 जुलाई को आने वाले Doctor’s Day के बारे में बात करूं। इस दिन डॉक्टर्स की उपलब्धियों को celebrate करने के साथ समाज के प्रति उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया जाता है। #PMonAIR #MaanKiBaat pic.twitter.com/bmi9zUQhGU
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 24, 2018
प्रधानमंत्री ने इस दौरान कबीर जयंती के मौके को लेकर एक श्रोता के सवाल का जवाब दिया और कहा कि कबीर दास ने मतभेदों को दूर करने के बारे में बताया. उन्होंने यह भी बताया कि मगहर को अपवित्र माना जाता था, इसलिए इस भ्रम को दूर करने उन्होंने वहां समाधि ली.
सभी जानते हैं कि कबीरदास मगहर क्यों गए थे ? उस समय धारणा थी कि मगहर में जिसकी मृत्यु होती है, वह स्वर्ग नहीं जाता। कबीर इस पर विश्वास नहीं करते थे। उन्होंने अपने समय की ऐसी ही कुरीतियां और अंधविश्वासों को तोड़ने का काम किया। इसलिए उन्होंने मगहर में समाधि ली। #PMonAIR #MaanKiBaat pic.twitter.com/N1lwCILEHg
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 24, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा कि जलियांवाला बाग की घटना के 100 साल पूरे होने वाले हैं, इसे हम कैसे याद करें यह सोचना होगा. उन्होंने कहा कि इस घटना ने यह संदेश दिया कहा कि हिंसा
गुरु नानक देव जी ने कोटि-कोटि लोगों को सन्मार्ग दिखाया, सदियों से प्रेरणा देते रहें। #PMonAIR #MaanKiBaat pic.twitter.com/MgwJN4FCML
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 24, 2018
2019 में जलियांवाला बाग की उस भयावह घटना के 100 साल पूरे हो रहे हैं जिसने पूरी मानवता को शर्मसार किया था। 13 अप्रैल, 1919 का वो काला दिन कौन भूल सकता है जब power का दुरुपयोग करते हुए क्रूरता की सारी हदें पार कर निर्दोष और मासूम लोगों पर गोलियां चलाई गयी थी। #PMonAIR #MaanKiBaat pic.twitter.com/KI7gCXuycr
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 24, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक श्रोता का उल्लेख करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी काछहजुलाई को जन्मदिन है. वे चाहते हैं कि मैं डॉ मुखर्जी के जीवन के बारे में लोगों से बात करूं.उन्होंने इतिहास के ज्ञान के लिए संबंधित श्रोता को धन्यवाद भी दिया.प्रधानमंत्री ने कहा कि आप जानते हैं कि कल ही 23 जून को उनकी पुण्यतिथि थी. वे कई क्षेत्रों से जुड़े थे. वे कई क्षेत्र से जुड़े थे. वे मात्र 33 साल की उम्र में कोलकाता यूनिवर्सिटी का कुलपति की जिम्मेवारी संभाली. उनके आग्रह पर बांग्ला भाषा में पहली बार कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर ने कन्वोकेशन को संबोधित किया था. वे देश के पहले उद्योग मंत्री थे और इस नाते उन्होंने देश का औद्याेगिक खाका खींचा.
दिल्ली के रोहिणी के श्रीमान रमण कुमार ने ‘Narendra Modi Mobile App’ पर लिखा है कि आने वाली 6 जुलाई को डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन है और वे चाहते हैं इस कार्यक्रम में डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में देशवासियों से बात करूं। #PMonAIR #MaanKiBaat pic.twitter.com/vg2hKzEYfr
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 24, 2018
वे चाहते थे कि भारत बड़े उद्योगों को डेवलप करे और छोटे व कुटिर उद्योग पर ध्यान दे. उन्होंने चितरंजन लोकोमेटिव इंजन कारखाना, सिंदरी खाद कारखाना व दामोदर घाटी निगम की नींव रखी. उन्हीं के कारण बंगाल का एक हिस्सा बचाया जा सका, जो आज भी भारत के साथ है. उन्होंने मात्र 52 साल की उम्र में अपनी जिंदगी कुर्बान की.
For Dr. Shyama Prasad Mukherjee, the most important thing was the integrity and unity of India – and for this, at the young age of 52, he also sacrificed his life: PM @narendramodi #MannKiBaat #PMOnAIR pic.twitter.com/RL21fM4wer
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 24, 2018