कश्मीर : आर्मी पेट्रोल पार्टी पर हमला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी ढेर, एक ने किया सरेंडर
श्रीनगर :दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में लश्कर – ए – तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये. जबकि एक आतंकवादी ने सरेंडर किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ दोपहर कुलगाम के एक गांव में उस समय शुरू हुई जब जम्मू – कश्मीर […]
श्रीनगर :दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में लश्कर – ए – तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये. जबकि एक आतंकवादी ने सरेंडर किया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ दोपहर कुलगाम के एक गांव में उस समय शुरू हुई जब जम्मू – कश्मीर पुलिस , सीआरपीएफ और सेना 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले एक राष्ट्रीय राजमार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए अभियान चला रहे थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. इधर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी शेश पॉल वैद ने बताया कि मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. जबकि एक आतंकवादी ने सरेंडर किया.